नर्मदापुरम जिले की चारों सीटें जीतेगी इस बार कांग्रेस बोले AICC सचिव संजय कपूर, मानक, पांडे, शुक्ला व गोठी के नाम गूंज रहे चर्चाओं में

2743

नर्मदापुरम जिले की चारों सीटें जीतेगी इस बार कांग्रेस बोले AICC सचिव संजय कपूर, मानक, पांडे, शुक्ला व गोठी के नाम गूंज रहे चर्चाओं में

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खास रिपोर्ट

नर्मदापुरम/इटारसी। जिले में हालांकि कांग्रेस और भाजपा दोनों में ही अभी तक किसी भी प्रत्याशी का टिकट तय नहीं है, लेकिन इन दोनों ही पार्टी में आजकल प्रत्याशियों के नाम को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आज नर्मदापुरम में व कल इटारसी में कांग्रेस के एआईसीसी सचिव व जिले के प्रभारी संजय कपूर ने खुले मंच से कहा कि अभी तक किसी भी प्रत्याशी का टिकट तय नहीं हुआ है। कांग्रेस के एआईसीसी सचिव ने कहा कि “इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। साथ होशंगाबाद की चारों विधानसभा सीट भी कांग्रेस ही जीतेगी। ” ज्ञात रहे कि कल इटारसी के सेवन स्टार रिसोर्ट एक्सप्रेस इलेवन में इटारसी-होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र की आयोजित संगठनात्मक बैठक में ब्लॉक, नगर, मंडलम, सेक्टर, बीएलए, निर्वाचित जन प्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023 08 12 at 5.21.45 PM

इस दौरान संजय कपूर ने कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि “पार्टी किसी को भी टिकट दे हमें पार्टी के सिंबल को लेकर चुनाव लड़ना है। एकजुट होकर हम चुनाव मैदान में उतरेंगे और हमारी जीत निश्चित होगी।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल-

कांग्रेस प्रत्याशियों की जल्द जारी होगी सूची:

जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी व विधायक संजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जल्द जारी की जाएगी। बड़ी संख्या में यहां पर कांग्रेसी एकजुट देखे गए। सभी ने हाथ उठाकर कांग्रेस को मजबूत करने का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान कुछ युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता भी ली। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार नर्मदापुरम जिले में बैठक कर कार्यकर्ताओ को चुनाव जीतने के गुर सिखा रही है। एक्सप्रेस-11 में हुई बड़ी बैठक में एआईसीसी सचिव संजय कपूर मुख्य रूप से बैठक में शामिल हुए। बैठक में ब्लॉक, नगर,मंडलम, सेक्टर बीएलए,निर्वाचित के साथ ही बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए।बैठक में नरसिंहपुर विधायक संजय शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल, पूर्व विधायक गण अंबिका प्रसाद शुक्ला, विजय दुबे काकू भाई मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शिवकांत(गुड्डन) पांडे के साथ ही अन्य कांग्रेस नेता शामिल थे।

WhatsApp Image 2023 08 12 at 5.21.44 PM

इस अवसर पर श्री कपूर ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता पूरी मेहनत से चुनाव जीतने और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे है। कांग्रेस का हर सिपाई पूरी मेहनत कर रहा है। श्री कपूर ने बैठक को सबोधित करते हुऐ कहा कि कांग्रेस किसी भी प्रत्याशी को टिकिट दे हमे कांग्रेस के सिबल को लेकर चुनाव लड़ना है और कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयश्री दिलाना है।

WhatsApp Image 2023 08 12 at 5.21.44 PM 1

एक जुट होकर मैदान में सभी को उतरना है और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है। बाद में यह जनचर्चा रही कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रदेश सचिव और इटारसी के कांग्रेस नेता शिवाकांत (गुड्डन)पांडे के लगातार संपर्क में हैं। नर्मदापुरम-इटारसी विधानसभा सीट के लिये प्रत्याशी को लेकर लगातार सभी से चर्चा की जा रही है। कभी श्री पांडे को भोपाल बुलाया जा रहा है तो कभी दिल्ली बुलाया जा रहा है। जिसका लाभ उनको या मानक अग्रवाल को मिल सकता है। विगत कुछ माह से कांग्रेस की हर बड़े कांग्रेस नेता की हर बड़ी संगठनात्मक बैठक भी श्री पांडे के ही रिसोर्ट एक्सप्रेस 11 में होना भी एक संकेत रूप में देखा जा रहा है। हालांकि यह जनचर्चा भी है कि उपरोक्त दौनो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने इटारसी के कांग्रेस नेता संजय गोठी को भी तैयार रहने को कहा है। तो वहीं हेमंत शुक्ला भी मजबूत दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, AICC सचिव संजय कपूर-