वोटर लिस्ट से बड़ी संख्या में काटे जा रहे कांग्रेसियों के नाम,फिर भी जीतेंगे 150 सीट, इटारसी में गरजे मानक अग्रवाल

वोटर लिस्ट से बड़ी संख्या में काटे जा रहे कांग्रेसियों के नाम,फिर भी जीतेंगे 150 सीट, इटारसी में गरजे मानक अग्रवाल

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खास रिपोर्ट 

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष माणक अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश भर में वोटर लिस्ट से कांग्रेसियों के नाम गायब कराने की साजिश की जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस साजिश को नाकाम करना चाहिए। सभी कांग्रेसी बूथ पर जाकर वोटर लिस्ट में अपना ,परिजनों,समर्थकों व मित्रों का नाम अवश्य देखें।

श्री अग्रवाल आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व नर्मदापुरम जिले के प्रभारी संजय कपूर द्वारा इटारसी में ली गई कांगेसजनों की बैठक में शरीक होने व यहां शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज में स्थित बूथ पर अपना और अपनी पत्नी का नाम देखने पहुंचे थे।

WhatsApp Image 2023 08 12 at 5.18.35 PM

बूथ से बाहर आकर मीडिया से चर्चा में श्री अग्रवाल ने कहा कि वे अपना और अपनी पत्नी का नाम देखने यहां आये हैं। प्रदेश में वोटर लिस्ट से कांग्रेसियों का नाम गायब करने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि हर कांग्रेसी को वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जांचना चाहिए। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के दावे के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस 150 सीटें प्राप्त करेगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी। शिवराज सिंह चाहें जितनी कोशिश कर लें, जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। स्वयं के होशंगाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के सिपाही हैं, पार्टी जो आदेश करेगी उसे पूरा करेंगे। यदि पार्टी यहां से चुनाव लडने की जिम्मेदारी देगी तो वे अवश्य चुनाव लड़ेंगे। न केवल लड़ेंगे, बल्कि जीतने के लिए ही चुनाव लड़ेंगे।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, मानक अग्रवाल-

श्री अग्रवाल के चुनावी मैदान में आ जाने से उनके समर्थकों में अचानक उत्साह का वातावरण बन गया। वहीं यह जनचर्चा भी रही कि यदि किसी कारण से,किसी पार्टी गाइड लाइन के चलते श्री अग्रवाल की जगह यदि पार्टी ने किसी युवा पर दांव लगाने का निर्णय लिया तो वे पूरी ताकत से अपने करीबी शिवाकांत गुड्डन पांडे को भी अपना समर्थन दे सकते हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव शिवाकांत गुड्डन पांडेय, नंदू वर्मा, मुकेश गांधी, ओम सेन, आजाद सिंह ठाकुर , राहुल वर्मा, रामशंकर सोनकर, राहुल वर्मा, कन्हैया गोस्वामी, राजेन्द्र गोस्वामी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जैसवाल, प्रतीक मालवीय सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826