रक्तदान शिविर: 20 यूनिट रक्तदान संग्रहित
Ratlam : रतलाम में आयोजित एक रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्तदान संग्रहित किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान राकेश मोहन प्रधान के मार्गदर्शन, अरूण श्रीवास्तव तथा सुश्री पूनम तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी के समन्वय से अमृत महोत्सव पर जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा संचालित आरोग्य प्रकोष्ठ (जीवन रक्षक मेडिकल इक्यूपमेंट बैंक) मानव सेवार्थ एवं प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र के संयुक्त प्रयासों से रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
जिसमें शासकीय जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के सहयोगी डॉ.सीपी राठौर, नीरज गुप्ता, बी. एस. डामोर, संतोष सक्सेना, सूरपाल, अरबाज खान, अनिल राठौर, मीना डामोर, ज्योति मेडा, निकिता चौधरी, रक्तदान शिविर के सूत्रधार डॉ.राजीव जैन प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र के डायरेक्टर, अनमोल जैन, विक्की जैन, अजय रायकवार, भावना, अनीता, मोनिका, निकिता, प्रशांत, पैरालीगल वालेंटियर्स पंंडीत विजय शर्मा, प्रकाश बौरासी श्रीमती आभा शर्मा संस्था अध्यक्ष, भारती बौरासी आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
शिविर में उपस्थित धीरज राय द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित सालसा एवं नालसा की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। संस्था द्वारा रक्तदान के प्रति युवा रक्तदाताओं को जागरुक किया गया। साथ ही नेत्रदान व मृत्यु पश्चात देहदान की जानकारी प्रदान की गई।कार्यक्रम का संचालन अनमोल जैन व आभार पंडित विजय शर्मा ने माना।