Chhatarpur News: SP सांघी का मानवीय कार्य, घायल को पहुंचाया अस्पताल, खजुराहो से PM की ट्रांजिट विजिट से लौट रहे थे SP

805

Chhatarpur News: SP सांघी का मानवीय कार्य, घायल को पहुंचाया अस्पताल, खजुराहो से PM की ट्रांजिट विजिट से लौट रहे थे SP

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: प्रधानमंत्री भारत सरकार ट्रांजिट विजिट पुलिस सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी से वापस खजुराहो से छतरपुर वापस लौटते हुए झांसी खजुराहो फोर लेन हाईवे मार्ग पर एक व्यक्ति जो घायल अवस्था में रोड में पड़ा मिला। जहां SP अमित सांघी द्वारा तुरंत अपने वाहन को रोक कर घायल व्यक्ति के पास पहुंचकर दुर्घटना में घायल व्यक्ति का हाल जाना।

व्यक्ति मोटरसाइकिल से छतरपुर जा रहा था जो जानवर के मोटरसाइकिल के सामने आ जाने पर वाहन टकराने से दुर्घटना ग्रसित हो गया था।

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा शीघ्र ही हमराही पुलिस टीम के साथ दुर्घटना ग्रसित घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा कि छतरपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है। आप सभी सावधान रहें, सुरक्षित रहें और यातायात नियमों का पालन करें।