Street Light Does Not Turn Off : ख़राब वायरिंग के कारण 17500 स्ट्रीट लाइट बंद नहीं होती!
Indore : शहर में लगाई गई स्ट्रीट लाइट की बिजली कंपनी द्वारा की गई केबल वायरिंग के कारण शहर में 17500 से अधिक स्ट्रीट लाइट दिन में भी अनावश्यक रूप से चालू रहती है। इस कारण बिजली का नुकसान हो रहा है। इसे दृष्टिगत रखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की।
महापौर ने निगम के विद्युत विभाग व बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ महापौर सभाकक्ष में बैठक की। इस ठक में विद्युत प्रभारी जीतू यादव, अपर आयुक्त मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री राकेश अखंड, बिजली कंपनी के संचालक तकनीकी सचिन तलेवार अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। महापौर ने कहा कि, नगर निगम इंदौर द्वारा नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं देने के साथ ही शहर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के क्रम में शहर में बिजली की खपत को कम करने के उद्देश्य से शहर में 80 हजार से अधिक एलईडी लाइट लगाने का कार्य किया गया है।
महापौर ने बताया कि साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों के साथ ही चौराहो के लेफ्ट टर्न और चौराहों के सौन्दर्यीकरण में बाधक विद्युत डीपी व विद्युत पोल की शिफ्टिंग करने, शहर के विभिन्न स्थानों पर लगी विद्युत डीपी के ढक्कन नहीं होने व कवर नहीं होने से सुंदरता के साथ ही सुरक्षा को देखते हुए, डीपी को कवर करने तथा विद्युत डीपी के नीचे तथा आस-पास में पर्याप्त सफाई व्यवस्था के संबंध में भी बिजली कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की गई।
29 गांव में स्ट्रीट लाइट लगेगी
बैठक में नगरीय क्षेत्र में सम्मिलित 29 गांव में स्ट्रीट लाईट व अन्य प्रकाश व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही इंदौर को सोलर सीटी बनाने के उददेश्य से शहर के 85 वार्डो की 85 कॉलोनियों को सोलर एनर्जी से जोड़ने के बारे में भी चर्चा की गई। इस संबंध में बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार रहवासी क्षेत्र में सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी का भी प्रावधान है। इसके लिए आसान नियम बनाए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक सोलर पैनल का उपयोग किया जा सके। साथ ही बिजली कंपनी ने इसके लिए एजेंसी भी नियुक्त की है।
80 हजार से अधिक एलईडी लाइट
समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में शहर के समस्त क्षेत्रों में 80 हजार से अधिक एलईडी लाइट लगाई जाना थी। इनमें से सिर्फ 2960 एलईडी लाइट लगाना शेष है, जो शीघ्र ही लगाई जाएगी। साथ ही महापौर द्वारा 29 गांवो में सोलर पैनल के माध्यम से 29 हाईमास्ट लगाने, शहर के 100 उद्यानों में सोलर पैनल लगाने के संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।