Bhopal News: नेहरू नगर बालिका गृह की 11 लड़कियों की अचानक बिगड़ी तबीयत, जेपी अस्पताल में कराया गया भर्ती

632

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक बालिका गृह में 11 बच्चियों को बेहोश होने का मामला सामने आया है. रविवार देर रात सभी 11 किशोरियों की तबियत खराब होने के बाद जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां सभी 11 बालिकाओं का इलाज जारी है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

TT नगर ACP सीएस पांडेय ने बताया कि कमला नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित बालिका गृह में 11  किशोरियों की पानी पीने से अचानक तबियत खराब हो गई थी. कई लड़कियां बेहोश हुईं, जबकि कई लड़कियों को पेट  दर्द और उल्टी की शिकायत हुई. इसके बाद सबको जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सबका इलाज जारी है.

प्राप्त जानकारी अनुसार पानी पीने से तबीयत खराब
अब तक हुई जांच में सामने आया है कि बालिका गृह के वॉटर कूलर का पानी पीने की वजह से 11 नाबालिग किशोरियों की तबीयत खराब हुईं और वे बेहोश हो गईं.

TT नगर ACP सीएस पांडेय ने बताया कि बालिका गृह में कुल 35 बच्चियां हैं. इनमें से 11 बच्चियों की तबीयत बिगड़ी. तीन-चार बच्चियों को उल्टियां हुईं. फिलहाल सबकी हालत ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है, जिससे उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा सके.

अचानक बालिक गृह की 11 बच्चियों की तबीयत बिगड़ने से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. लोगों के जहन में सवाल आ रहे हैं कि क्या बालिका गृह में बच्चियों को प्रताड़ित किया जाता था, जिससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की या फिर बालिका गृह प्रशासन की लापरवाही की वजह से खराब पानी पीने से उनकी तबीयत बिगड़ी.