Indore Metro Train Project : काम की प्रगति की समीक्षा की गई, लोगों से चर्चा का फैसला

913
Indore Metro Train

Indore Metro Train Project : काम की प्रगति की समीक्षा की गई, लोगों से चर्चा का फैसला

 टोपोग्राफिक सर्वे प्लान पर आधारित स्ट्रीट ट्रैवल प्लान पर चर्चा

Indore : इंदौर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट (Metro Train Project) के कामकाज की प्रगति की समीक्षा बैठक ‘इंदौर मेट्रो कॉरपोरेशन’ (Indore Metro Corporation) के ऑफिस में हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए लोगों से चर्चा करना जरूरी है। तभी इसे जन उपयोगी बनाया जा सकता है। लोगों की जरुरत के अनुसार मेट्रो स्टेशन निर्माण और मेट्रो एलाइनमेंट (Metro Alignment) करने में आसानी होगी। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मेट्रो की इंदौर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी जरूरी है। पैसेंजर्स की सबसे ज्यादा संख्या यहीं पर मिलेगी।

बैठक में प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन छवि भारlite metro in indore city14 14 02 2014द्वाज, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, इंदौर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट (Metro Train Project) के एडिशनल जनरल मैनेजर अनिल कुमार जोशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के फेस-1 एवं फेस-2 के कामकाज को जल्द पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही टोपोग्राफिक सर्वे प्लान (Topographic Survey Plan) पर आधारित स्ट्रीट ट्रैवल प्लान (Street Travel Plan) पर भी चर्चा की गई।

Indore Metro Train

बैठक में दिखाए गए स्ट्रीट ट्रैवल प्लान प्रेजेंटेशन की समीक्षा के दौरान सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मेट्रो स्टेशन की इंदौर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है। क्योंकि, पैसेंजर्स की सबसे ज्यादा संख्या यहीं पर मिलेगी। उन्हें मेट्रो से एयरपोर्ट के बीच आने-जाने में परेशानी न हो, इसके लिए मेट्रो स्टेशन एयरपोर्ट के पास ही बनना चाहिए। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ आवश्यक चर्चा भी की जाएगी।

उन्होंने इंदौर की प्रमुख क्षेत्रों जैसे गांधीनगर, अरविंदो, चंद्रगुप्त चौराहा एवं विजय नगर चौराहे पर प्राथमिकता के साथ मेट्रो स्टेशन बनाने तथा उसके एलाइनमेंट में आवश्यक संशोधन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एलाइनमेंट एवं स्टेशन का निर्धारण इस तरह से किया जाना चाहिए जो जनता के लिए जन उपयोगी साबित हो। लोगों की सुविधा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

फेस-2 की योजना लोगों के हिसाब से बने
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान लोगों से चर्चा करना बेहद आवश्यक है। इससे हम इस प्रोजेक्ट को जन उपयोगी बना पाएंगे और लोगों की आवश्यकता अनुसार मेट्रो स्टेशन निर्माण एवं मेट्रो एलाइनमेंट करने में आसानी होगी।

image 2021 11 19T140645.553

कलेक्टर ने कहा कि Face-2 के लिए भूमि निर्धारण के लिए तहसीलदार, आरआई, पटवारी तथा नगर निगम एआरओ एवं मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ चिन्हित क्षेत्रों का भौतिक सर्वे किया जाएगा। सर्वे के अनुरूप जमीन आवंटित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पब्लिक कन्वीनियंस हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इंदौर का मेट्रो प्रोजेक्ट लोगों की भागीदारी के साथ जन सुविधा अनुरूप ही बनना चाहिए।

नागपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिखाया
इस बैठक में महाराष्ट्र मेट्रो प्रोजेक्ट के डायरेक्टर महेश कुमार द्वारा नागपुर में बनाए गए डबल डेकर एवं मल्टी लेयर मॉडल का प्रेजेंटेशन (Presentation of Double Decker and Multi Layer Model) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाया गया। सांसद ने कहा कि इस तरह का मॉडल इंदौर में भी तैयार किया जाए।

download 2 5

विशेष तौर पर एबी रोड पर बनाए जा रहे एलिवेटेड ब्रिज पर इस तरह के मॉडल पर आधारित मेट्रो ट्रेन रूट का निर्माण किया जा सकता है। बैठक में इंदौर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के अधिकारियों द्वारा पूर्व बैठक में मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी (Multi Modal Connectivity) स्थापित करने के लिए दिए निर्देशों के अनुरूप बनाई गई कार्य योजना पर भी प्रेजेंटेशन दिया गया। इसमें बताया गया कि किस तरह से भविष्य में केबल कार, बीआरटीएस एवं रेलवे स्टेशन का इंटीग्रेशन मेट्रो स्टेशन से किया जाएगा।

Mandsaur MP – टीकाकरण में लापरवाही पर कलेक्टर ने दिये 8 डॉक्टरों को नोटिस, दो कर्मचारी सस्पेंड