Mandsaur MP -टीकाकरण में लापरवाही पर कलेक्टर ने दिये 8 डॉक्टरों को नोटिस, दो कर्मचारी सस्पेंड

596
Mandsaur MP

Mandsaur MP – टीकाकरण में लापरवाही पर कलेक्टर ने दिये 8 डॉक्टरों को सख्त नोटिस, दो कर्मचारी सस्पेंड

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना टीकाकरण में बरती लापरवाही को गंभीरता से लिया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में कई स्थानों पर चिकित्सकों द्वारा शासन एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के बावजूद लापरवाही बरती गई और टीकाकरण केंद्र पर शेष रहे लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाई ।

कलेक्टर ने जिले की स्थिति की जानकारी प्राप्त की ।

सोमवार की शाम प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर Mandsaur कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने डॉ. मनीष दानगढ, प्रभारी मेडिकल आफिसर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र शामगढ, डॉ. मनीष पंजाबी प्रभारी मेडिकल आफिसर सिविल अस्‍पताल गरोठ, डॉ. मनीष मिण्‍डा प्रभारी मेडिकल आफिसर प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कयामपुर, डॉ. जगदीश गेहलोत प्रभारी मेडिकल आफिसर प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र नाहरगढ, डॉ. स्‍नेहिल जैन प्रभारी मेडिकल आफिसर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र सुवासरा, डॉ. वी.के. सुराह प्रभारी मेडिकल आफिसर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र सीतामऊ, डॉ. नारायणसिंह सिसोदिया प्रभारी मेडिकल आफिसर प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खडावदा एवं डॉ. तनुजा भावसार प्रभारी मेडिकल आफिसर प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बोलिया को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है ।

Mandsaur MP -

टीकाकरण केंद्रों पर 22 नवम्बर सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया , परंतु आपके यहां किसी भी नागरिक का कोविड-19 का टीकाकरण नही किया गया एवं सेशन आनलाईन भी नही किया गया, कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है । इनके द्वारा 22 नवम्बर को टीकाकरण सत्र आरंभ करने हेतु कोई कार्यवाही भी नही कि गई, इससे यह प्रतीत होता है कि आपके द्वारा अपने पदीय दायित्‍वों के निर्वहन में लापरवाही बरती है ।

905788 vaccine abhiyan 1

कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि यह कृत्‍य मध्‍यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (1) के खण्‍ड (एक) (दो) का स्‍पष्‍ट उल्‍लघंन करने तथा पदीय दायित्‍वों का उचित प्रकार निर्वहन नही करना तथा अपने कार्य के प्रति कर्तव्‍य परायण एवं संनिष्‍ठ नही रहते हुए अनुशासनात्‍मक कार्यवाही के भागी बन गये है।

कारण बताओ सूचना पत्र का स्पष्टीकरण कलेक्टर को प्रस्तुत करें। स्‍पष्‍टीकरण संतोषप्रद नही होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी ।

100 Vaccinations : इंदौर के वार्ड 25 और 57 में सभी नागरिक वैक्सीनेट

रविवार 21 नवम्बर को भी टीकाकरण में लापरवाही के कारण जिले के दो कर्मचारियों को कलेक्टर द्वारा निलंबित किया गया ।
आज पुनः चिकित्सकों द्वारा कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर लापरवाही सामने आई है ।