Stop at Kapasan Station : उर्स के दौरान 12 ट्रेनों के कपासन स्टेशन पर ठहराव की घोषणा!

ये सभी ट्रेनें निर्धारित दिन सिर्फ 2 मिनट के लिए स्टेशन पर रुकेंगी!

642

Stop at Kapasan Station : उर्स के दौरान 12 ट्रेनों के कपासन स्टेशन पर ठहराव की घोषणा!

इंदौर। दरगाह हजरत दीवान शाह के 82वें उर्स के दौरान अजमेर मंडल के कपासन स्टेशन पर यात्रियों के दबाव को कम करने के लिए पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों का 22 से 29 अगस्त तक ठहराव दिया जा रहा है। सभी ट्रेनों का ठहराव 2 मिनट का होगा। यह जानकारी पश्चिम रेलवे की अधिकृत विज्ञप्ति में दी गई।

ठहराव के लिए निर्धारित दिनांक और ट्रेनें

(1) 21 एवं 28 अगस्त को खजुराहो से चलने वाली ट्रेन नं 19665 खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का कपासन स्टेशन पर आगमन 4.52 बजे होगा।

(2) 22 एवं 29 अगस्त को उदयपुर सिटी से चलने वाली ट्रेन नं 19666 उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस का कपासन स्टेशन पर आगमन 23.30 बजे होगा।

(3) 22, 24 एवं 26 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 22901 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का कपासन स्टेशन पर आगमन 13.02 बजे होगा।

(4) 23, 25 एवं 27 अगस्त को उदयपुर सिटी से चलने वाली ट्रेन नं 22902 उदयपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का कपासन स्टेशन पर आगमन 22.44 बजे होगा।

(5) 24 अगस्त को कोलकाता से चलने वाली ट्रेन नं 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का कपासन स्टेशन पर आगमन 22.20 बजे होगा।

(6) 28 अगस्त को उदयपुर सिटी से चलने वाली ट्रेन नं 12316 उदयपुर सिटी कोलकाता एक्सप्रेस का कपासन स्टेशन पर आगमन 01.55 बजे होगा।

(7) 26 अगस्त को उदयपुर सिटी से चलने वाली ट्रेन नं 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस का कपासन स्टेशन पर आगमन 02.18 बजे होगा।

(8) 27 अगस्त को शालीमार से चलने वाली ट्रेन नं 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का कपासन स्टेशन पर आगमन 03.40 बजे होगा।

(9) 28 अगस्त को उदयपुर सिटी से चलने वाली ट्रेन नं 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस का कपासन स्टेशन पर आगमन 17.23 बजे होगा।

(10) 24 अगस्त को कामाख्या से चलने वाली ट्रेन नं 19616 कामाख्या उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का कपासन स्टेशन पर आगमन 22.20 बजे होगा।

(11) 21 एवं 28 अगस्त तक जयपुर से चलने वाली ट्रेन नं 12981 जयपुर-असारवा एक्सप्रेस का कपासन स्टेशन पर आगमन 02.00 बजे होगा।

(12) 21 एवं 28 अगस्त को असारवा से चलने वाली ट्रेन न 12982 असारवा-जयपुर एक्सप्रेस का कपासन स्टेशन पर आगमन समय 01.25 बजे होगा।