PHQ में पुलिस कमिश्नर सिस्टम का नया प्रस्ताव बनना शुरू हुआ

लचीला होगा सिस्टम, पूरे अधिकार नहीं दिए जाएंगे

648

भोपाल।प्रदेश के इंदौर और भोपाल शहर में लागू होने जा रहे पुलिस कमिश्नर सिस्टम का नया प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय में बनना शुरू हो गया है।

इस सिस्टम को फिलहाल लचीला बनाया जाएगा, इसमें अभी कुछ ही अधिकार पुलिस को दिए जाएंगे। बाकी इस सिस्टम की सफलता पर निर्भर करेगा।

सूत्रों की मानी जाए तो पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर नया प्रस्ताव तैयार होगा। हालांकि पुराने प्रस्ताव भी पुलिस मुख्यालय में रखे हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वर्ष 2016 में योजना शाखा द्वारा बनाए गए प्रस्ताव में ही थोड़ा बदलाव कर इसे सरकार के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। सरकार के सामने प्रस्ताव आने के बाद यह तय हो जाएगा कि यह सिस्टम कब से प्रदेश में लागू होगा।

*तीन दर्जन अफसरों के हाथों होगी कमान-*

सूत्रों की मानी जाए तो पुलिस कमिश्नर सिस्टम के पुराने प्रस्ताव में पुलिस कमिश्नर,एडीशनल कमिश्नर,ज्वाइंट कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के तीन दर्जन अफसर तैनात किये जाएंगे।

पुराने प्रस्ताव में इंदौर और भोपाल में एक-एक कमिश्नर, एक-एक एडिशनल कमिश्नर, तीन-तीन ज्वाइंट कमिश्नर, 06-06 डिप्टी कमिश्नर और 24 असिस्टेंट कमिश्नर होंगे। अब सरकार को यह तय करना है कि ज्वाइंट कमिश्नर पर किस रैंक के अफसर को तैनात किया जाना है। इसके बाद ही एसीपी, डीसीपी और असिस्टेंट कमिश्नर पर किस रैंक के अफसर को तैनात किया जाना है।