मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को सागर में करेंगे सभा

674

मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को सागर में करेंगे सभा

भोपाल: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 22 अगस्त को सागर आ रहे हैं। वे मंगलवार सुबह 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

यहां से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.45 बजे सागर पहुंचेंगे। सागर में 12 बजे वे कजलीवन मैदान में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। सभा संबोधित करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे दोपहर 1.30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।

इस दौरान वे सागर में करीब डेढ घंटे रूकेंगे। खड़गे की सभा में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता सोमवार की रात में ही सागर पहुंच जाएंगे। यहां पर उनकी सभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

कांग्रेस का दावा है कि एक लाख लोग इस सभा में शामिल होंगे। राष्टÑीय अध्यक्ष बनने के बाद खड़गे की यह पहली सभा प्रदेश में होने जा रही है।