Viral in Social Media: भावनाओं से भरे भारतीय मन भेज रहें है चंदा मामा को राखी और पाती
ऐ चाँद,
भेजी है, एक राखी स्नेह और लाड से।
माँ ने खुद बनाकर अपने बूढ़े हाथों से।
विक्रम, पहुँचाना तुम ज़रा ऐतिहात से।
पैर रखना ,आंगन में मामा के हौले से ।
बांध देना राखी, कुछ ना लेना मामा से ।
चरण छूकर उनके ,गले मिलना प्यार से ।
दूध पोहा औ बताशा खाकर आना घर से ।
विक्रम तुझे गले लगाएगा मामा खुशीसे।
मामा से कहना, मिलूँगा बार-बार तुमसे।
-डॉ .सुनीता फड़नीस
=======================
इसीलिए कहते हैं चंदा मामा
आज यह बहुत ही बढ़िया चित्र सोशल मीडिया पर वायरल है। यह और भी अच्छा होता कि बनाने वाले का नाम भी सब लोग साझा करते।#Chandrayaan3Landing pic.twitter.com/NT9SAmApvZ
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) August 23, 2023
===========================
चंद्रमा.
चंदा मामा विक्रम लेकर आ रहा है हम भारतीयों के अरमानों की झोली।।
बिठा लेना गोद में उसे अपने तू।
धरती मां हे, तु मामा है,
हम सब तेरे लाडले भतीजा ,भतीजी।
अब तक तेरे को दूर से देखकर खुश होते थे।
अब धरती मां ने भेजा है अपने लाडले बेटे विक्रम को,,
बड़ी हिदायत के साथ की विक्रम बिल्कुल आहिस्ता – आहिस्ता रखना अपने कदम। मामा को कोई चोट ना पहुंचे, और ना ही तू जख्मी होवे।।
मिलकर ही आना चांद से क्योंकि यहां पर मामा कई वैज्ञानिकों ने लगा दी है अपनी लगन मेहनत विक्रम को बनाने में ।।
तज रखा है उन्होंने अन्न ,जल को।
आंखें गड़ाए रखी है सिर्फ तुझ पर और विक्रम के पर।खोल देना अपने द्वार । गले लगा लेना, घर में जगह देना विक्रम को।।
गर्मजोशी के साथ स्वागत करना अपनी सतह पर।।
धरती मां को , उसके सपूतों को,भी है आज आस, पूरा है विश्वास ,,
होंगे हम सब कामयाब।
सभी भारतीयों को बहुत – बहुत
शुभकामनाएं।
संध्या राणे
===========================
चंदा मामा दूर के,
पुए पकाये बूर के!
उड़नखटोला बैठ के मुन्ना,
चंदा के घर जायेगा!
और @isro का चन्द्रयान,
हिन्द का झंडा गाड़ के आएगा!आज प्रत्येक देशवासी के साथ मिल कर मैं #Chandrayaan3 मिशन की कामयाबी के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
भारत माता की जय! 🇮🇳
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 23, 2023