DAVV Decision : DAVV की मार्कशीट पर अब ‘बार कोड’ और ‘वॉटर मार्क’ लगेगा!

यह कदम यूनिवर्सिटी की मार्कशीट की सुरक्षा को लेकर उठाया गया!

554

DAVV Decision : DAVV की मार्कशीट पर अब ‘बार कोड’ और ‘वॉटर मार्क’ लगेगा!

 

Indore : देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) अपनी मार्कशीट की सुरक्षा और बढ़ाएगा। हालांकि, ये सुरक्षात्मक कदम सालों बाद उठाए जा रहे हैं, लेकिन इनके बाद यूनिवर्सिटी की मार्कशीट और अधिक सुरक्षित हो जाएगी। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी की मार्कशीट पर लोगो के अलावा यूनिवर्सिटी का वाटर मार्क और बारकोड भी लगाया जाएगा।

इससे मार्कशीट की छपाई पर थोड़ा खर्च जरूर बढ़ेगा, लेकिन इसका दुरुपयोग नहीं हो पाएगा। अब यूनिवर्सिटी प्रशासन और एजेंसी के बीच आर्थिक मसलों पर चर्चा होना शेष है। अगले सप्ताह दोनों के बीच बैठक होगी। अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी ने प्रिंटिंग पर आने वाले खर्च का हिसाब बताया है। उसे कम करने पर जोर दिया जा रहा है।

फर्जी अंकसूची के मामले रोकने के लिए यूनिवर्सिटी ने यह कदम उठाया है। बीते दिनों फर्जी अंकसूची बनाने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा था, जिन्होंने पूछताछ में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की नकली अंकसूची बनाकर बेचना स्वीकार किया था। इससे विश्वविद्यालय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसी कारण अब 20 साल बाद विश्वविद्यालय ने अंकसूची के प्रारूप और सुरक्षा मापदंड को बदलने का फैसला किया है।

इसलिए ये फैसला किया 

यूनिवर्सिटी ने यह कदम इसलिए उठाया कि पिछले दिनों मार्कशीट बेचने वाला एक बड़ा गिरोह पकड़ा गया था। इस गिरोह ने सैकड़ों फर्जी मार्कशीट बनाकर पैसे लेकर बेच दी। यही कारण है कि डीएवीवी ने अब अपनी मार्कशीट पर वाटर मार्क और बारकोड लगाने का फैसला किया है, ताकि कोई यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री न बना सके।