Badwani MP:कलेक्टर का नवाचार ला रहा रंग, ड्राई फूड के बने लड्डू से दूर हो रहा बच्चों में कुपोषण

1247
Badwani MP:कलेक्टर का नवाचार ला रहा रंग, ड्राई फूड के बने लड्डू से दूर हो रहा बच्चों में कुपोषण

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी जिला कलेक्टर ने मिशन बाल शक्ति के रूप में कुपोषण को दूर करने के लिए किया गया नवाचार ला रहा रंग, ड्राई फूड के बने लड्डू से दूर हो रहा बच्चों में कुपोषण

बड़वानी: जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कुपोषण को लेकर किया गया अनोखा नवाचार काफी रंग ला रहा है। जिले में कुपोषण के चलते लगभग 34 सो बच्चे साल भर में सामने आते हैं।

जिला कलेक्टर द्वारा इसे देखते हुए कुपोषण को दूर करने के लिए ड्राई फूड लड्डू को लेकर एक नई और अलग ही शुरुआत की। जिला कलेक्टर द्वारा एनआरसी सेंटर पर आने वाले कुपोषित बच्चों के लिए ड्राई फूड जैसे काजू बदाम पिस्ता आदि से बना लड्डू का पैकेट जिसकी कीमत लगभग 29 सो रुपये होती है निशुल्क कुपोषित बच्चे को दिया जाता है।

15 दिन बाद जब एनआरसी सेंटर से बच्चे की छुट्टी होती है तो एक और लड्डू का पैकेट बच्चे को खिलाने के लिए दिया जा रहा है।

इस ड्राई फ्रूट लडडू की पहल रंग ला रही है। एनआरसी सेंटर में भर्ती बच्चों में इंप्रूवमेंट देखने को मिल रहा है।
बड़वानी के वार्ड नंबर 11 के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और कुपोषित बच्चे के परिजनों का दावा है कि यहां पर इलाज कराने के बाद पिंकी नामक महिला के बच्चे में 600 ग्राम वजन में बढ़ोतरी हुई वहीं 1 अन्य बच्चे में 14 दिन में 1 किलो की बढ़ोतरी हुई।

अगर कुपोषण के लिहाज से देखा जाए तो यह बढ़ोतरी काफी मायने भी रखती है और इससे बच्चों के स्वास्थ्य में बहुत इंप्रूवमेंट भी हुआ है।

जिला कलेक्टर की यह मुहिम रंग ला रही है और कुपोषित बच्चे इस ड्राई फ्रूट लडडू का ग्रहण करें और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो सबसे बड़ी बात तो यह कि ड्राई फ्रूट लडडू की यह पहल मध्यप्रदेश में एकमात्र बड़वानी जिले में ही लागू है और एक तरह से जिला कलेक्टर का यह अपने आप में अनोखा नवाचार भी है जिसका रिजल्ट भी अब आने लगा है

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं:

– रेहाना (आशा कार्यकर्ता)

– पिंकी (कुपोषित बच्चें की माता)

– लक्ष्मी (कुपोषण बच्चें की माता)

– शिवराज सिंह वर्मा (कलेक्टर)