Ambedkar Birthplace : 6 दिसम्बर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित होगी

प्रधानमंत्री वर्चुअली देश को संबोधित कर घोषणा करेंगे

602
Ambedkar Birthplace

Mahu : देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar) की जन्मस्थली को राष्ट्रीय धरोहर (National Heritage) घोषित किया जा रहा है। 6 दिसंबर को डॉ अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvana Day) के मौके पर इसकी घोषणा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब से जुड़े देश के 5 स्थानों को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने का फैसला किया है, जिसमें एक महू भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल रूप से इसकी घोषणा करेंगे। सामाजिक न्याय मंत्रालय, भारत सरकार (Ministry of Social Justice, Government of India) के प्रतिनिधि विकास त्रिवेदी ने बताया की प्रधानमंत्री ने 6 दिसंबर को डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता से जुड़े 5 स्थानों को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने का ऐलान किया है। इस सूची में एक नाम महू स्थित अंबेडकर की जन्मस्थली का भी शामिल है। प्रधानमंत्री दिल्ली से वर्चुअल तरीके से देश को संबोधित कर इसकी घोषणा करेंगे।

गौरतलब है कि महू में भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था। उनकी स्मृति में भव्य मंदिर बनाया गया है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि महू में अंबेडकर की अस्थियों को सहेजने के लिए और अंबेडकर स्थली को भव्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ा ऐलान करेंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री नागपुर समेत देश के पांच ऐसे स्थलों जो भीमराव अंबेडकर से जुड़े हैं उन्हें भी राष्ट्रीय धरोहर घोषित करेंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने जन्मभूमि पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।