Conversion Khargone News : धर्मांतरण कराने के मामले में दो गिरफ्तार, 22 महिलाओं-पुरुषों को गायत्री मंत्रोच्चार के साथ शिवसेना ने हिन्दू धर्म में वापस कराया प्रवेश

800

Conversion Khargone News : धर्मांतरण कराने के मामले में दो गिरफ्तार

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

(Conversion Khargone News) धर्मांतरण कराने के मामले में दो गिरफ्तार एक फरार, ईसाई धर्म अपनाने का विडियो वायरल और शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्यवाही, सेगांव के रसगांव में 22 लोगो का धर्मांतरण का विडियो हुआ था वायरल, ईसाई मिशनरी के मारसन लाय को पकडने पुलिस जायेगी अरुणाचल प्रदेश, धर्म परिवर्तन कर चुके सभी 22 महिलाओं-पुरुषों के पैर धुलाकर गायत्री मंत्रोच्चार के साथ शिवसेना ने हिन्दू धर्म में वापस कराया प्रवेश

Conversion Khargone News : धर्मांतरण कराने के मामले में दो गिरफ्तार

खरगोन – खरगोन जिले के सेगांव के पास ग्राम रसगाँव में धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। आदिवासी समाज के लोगो को धर्मांतरण कराये जाने का विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। एक महिला सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।

वही एक फरार आरोपी को पकडने के लिये पुलिस की टीम अरूणाचल प्रदेश जायेगी। वायरल विडियो में रसगांव के 22 लोगो का धर्मांतरण होते बताया जा रहा है। पूरे मामले की हिन्दू संगठनो ने एसपी सिद्धार्थ चौधरी को शिकायत की थी। वायरल विडियो के आधार पर एसपी चौधरी के निर्देश पर ऊन पुलिस ने धर्मांतरण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए दो लोगो को हिरासत मे लिया है।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया की सेगांव पुलिस चौकी थाना ऊन पर ग्रामीण रूखडिया निवासी रसगांव मालपुरा ने शिकायत की थी की गांव के विजय बडोले और उसकी बुआ मंजुला पिता विश्राम बडोले और ईसाई मिशनरी का मारसन लाय निवासी इटाहनगर अरुणाचल प्रदेश विजय के घर के सामने लोगो को इसाई धर्म अपनाने के लिए धर्मान्तरण करवाया। मुफ्त पढाई, इलाज कराने का लालच भी ईसाई धर्म अपनाने के लिये दिया।

एक विडियो भी वायरल हो रहा था। पानी छिड़ककर और क्रास पहनाकर धर्म परिवर्तन की बात की जा रही है। शिकायत और वायरल विडियो के आधार पर तत्काल कार्यवाही कर धर्मांतरण के लिए उकसाने के मामले मे थाना ऊन पर अपराध क्र 430/21 धारा – 3,5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी विजय बडोले और उसकी बुआ मंजुला पिता विश्राम बडोले दोनो को हिरासत में लिया है। तीसरा आरोपी इसाई मिशनरी के मारसन लाय निवासी इटाहनगर अरुणाचल प्रदेश फिलहाल अरूणचल प्रदेश में है। जल्द ही पुलिस पकडकर लायेगी।

Conversion Khargone News : धर्मांतरण कराने के मामले में दो गिरफ्तार

इधर पुलिस की कार्यवाही के बाद शिवसेना जिला अध्यक्ष राजू शर्मा की अगुवाई में पहुंचे शिवसैनिक ने आज रसगाँव में धर्म परिवर्तन कर चुके सभी 22 महिलाओं-पुरुषों के पैर धुलाकर गायत्री मंत्रोच्चार के साथ वापस हिन्दू धर्म में प्रवेश कराया। शिव सेना जिला अध्यक्ष राजू शर्मा ने कहाॅ जिले और भी आदिवासी क्षेत्रो में ईसाई मिशनरी भोले भाले आदिवासी भाईयो का धर्म परिवर्तन करा रही है।

Also Read: Tomato Prices Hiked : सस्ता टमाटर लाल हुआ, कीमत 100 के पार