ऑपरेशन शिकंजा: 4 करोड़ का 20 क्विंटल गांजा जप्त, छत्तीसगढ़ से हरियाणा हो रही थी सप्लाई, जबलपुर पुलिस की कार्रवाई

762

ऑपरेशन शिकंजा: 4 करोड़ का 20 क्विंटल गांजा जप्त, छत्तीसगढ़ से हरियाणा हो रही थी सप्लाई, जबलपुर पुलिस की कार्रवाई

जबलपुर। छत्तीसगढ़ से ट्रक में नीलगिरी की लकड़ियों के बीच छिपाकर हरियाणा जा रहा 4 करोड़ कीमत का करीब 20 क्विंटल गांजा जबलपुर जप्त किया है। पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले ड्राइवर महेश कुमार निवासी मोदहा जिला हमीरपुर को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

चालक से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने उड़िसा के सप्लायर काला निवासी उमरकोट एवं वाहन मालिक पलाश राय तथा हरियाणा के बरेाली के खिरदार को मामले में आरोपी बनाया है।

एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा नशे के खिलाफ निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। एडीजीपी उमेश जोगा के मार्गदर्शन में लगातार नशा माफिया के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

रविवार सुबह हाईवे से गांजा सप्लाई की सूचना पर सीएसपी सुनील नेमा, टीआई तिलवारा सरिता बर्मन, टीआई मदनमहल ओपी तिवारी सहित अन्य पुलिस बल को सघन चैकिंग के लिए लगाया गया था। पुलिस ने चैकिंग प्वाइंट पर संदेही ट्रक क्र मांक सीजी 08 एल 3830 को रोकने का प्रयास किया तो ट्रक चालक ट्रक तेजी से भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। ट्रक में 2 लोग सवार थे एवं नीलिगरी की लकड़ियां लोड थीं। ट्राला एवं केबिन चैक करने पर गांजा के पैकिट सैलो टेप से चिपके हुए मिले। ट्रक में सवार संदेही मोह. शकील मंसूरी ने पुलिस को बताया कि ट्रक को रायपुर-कर्वधा-चिल्पी-मण्डला से जबलपुर होते हुए हरियाणा ले जा रहे थे। प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि गांजा सप्लायर उड़िसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान व हरियाणा जैसे राज्य से वाहनों की निकासी करते थे।

पुलिस विभिन्न राज्यों के टोल नाका के रसीद के आधार पर मामले की विवेचना कर रही है। जब्त टीपी के अनुसार वेद प्रकाश शर्मा को मामले में आरोपी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही जबलपुर पुलिस ने ड्रग सप्लायर एमएन फार्मा मनी प्लाजा बड़ी ओमती के संचालक नीरज परियानी एवं नशीले इंजेक्शन बेचने वाले राजू विश्वकर्मा सहित 14 आरोपियों को पकड़कर 70 हजार नशीले इंजेक्शन जप्त किए थे।