Viral in Social Media : दान देने का सुंदर तरीका ,, काश लोग मंदिर में दान देने के बजाय इस तरह लोगों को दान करे.

969

Viral in Social Media : दान देने का सुंदर तरीका ,, काश लोग मंदिर में दान देने के बजाय इस तरह लोगों को दान करे

दान क्या है? मनुष्य और अन्य प्राणियों को खुशी देना। जब आप दूसरों को खुशी देते हैं, तो बदले में आपको खुशी मिलती है। खुदकी चीज़ देने के बावजूद आपको खुशी होती है, क्योंकि आपने कुछ अच्छा किया है।

किसीको शाश्वत सुख का अनुभव कब होता है? जब आप दुनिया में अपनी सबसे अधिक प्यारी चीज़ दूसरों के लिए छोड़ देंगे, तब। सांसार की वह ऐसी कौन सी चीज़ है? पैसा। लोगों को पैसों से अत्यधिक लगाव है। दान करने से धन घटता नहीं हैं बल्कि और बढ़ता है जिस तरह धान का एक बीज धरती में गिरता है तो भगवान उस एक दाना के बदले आपको कई गुना फल देता है। उसी तरह किए गए दान भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से फलीभूत होते हैं।सोशल मिडिया में एक विडियो वायरल हो रहा है ,जिसमें बड़े रोचक तरीके से दान किया जा रहा है .आप भी देखिये यह वीडियो——