दुष्यंत कुमार जयंती पर प्रतिष्ठा आयोजन 01से 03 सितंबर तक

1043

दुष्यंत कुमार जयंती पर  प्रतिष्ठा आयोजन 01से 03 सितंबर तक

भोपाल | प्रख्यात ग़ज़लकार दुष्यंत कुमार की जयंती पर उन्हें याद करते हुए त्रिदिवसीय प्रतिष्ठा आयोजन दुष्यन्त कुमार स्मारक पांडुलिपि सभागार में आगामी 01 सितंबर से 03 तक आयोजित किया जा रहा है | इस आयोजन में व्याख्यान सत्र,शाम-ए-ग़ज़ल और दुष्यंत कुमार पर केंद्रित फ़िल्म का प्रदर्शन किया जाएगा |

मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में ‘दुष्यंत और हिंदी ग़ज़ल की रिवायत ‘ पर व्याख्यान आयोजित किया गया है जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार और आलोचक डॉ.विजयबहादुर सिंह करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम समीप तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ग़ज़लकार आलोक त्यागी उपस्थित रहेंगे | कार्यक्रम का संचालन घनश्याम मैथिल ‘अमृत’ करेंगे |

images 13nusrat mehdidownload 15

इस त्रिदिवसीय आयोजन में दुष्यंत कुमार पर एकाग्र फ़िल्म का प्रदर्शन एवं इस फ़िल्म के निर्देशक वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल के साथ एक मुलाकात भी की जाएगी और दुष्यंत अलंकरण एवं स्मृति सम्मानों की घोषणा की जाएगी जिसका संचालन युवा रचनाकार विशाखा राजुरकर करेंगी | नुसरत मेहंदी निदेशक उर्दू साहित्य अकादमी की अध्यक्षता एवं सुपरिचित रचनाकार पंकज सुबीर के मुख्य आतिथ्य में दुष्यंत की ग़ज़लों के साथ शहर के स्थापित ग़ज़लकार अपनी गज़लों का पाठ करेंगे ।कार्यक्रम का संचालन ग़ज़लकार बद्र बास्ती करेंगे |

363328037 3609160139365533 4025237525253921383 n            132429175 3659355237436606 2597659854324859943 n

 

दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय की निदेशक करुणा राजुरकर एवं अध्यक्ष रामराव वामनकर ने नगर के सभी साहित्यकारों ,साहित्य प्रेमियों और दुष्यंत के चाहने वालों को इस तीन दिवसीय आयोजन में सादर आमंत्रित किया है।

परिचर्चा भाग -3 : रक्षाबंधन की वर्तमान में प्रासंगिकता ?

यात्रा संस्मरण :कुम्भलगढ़ की आत्मा बावन देवरी, पहुँचना थोड़ा दुर्गम हो .. आपके धैर्य को चुनौती देता!