Bullet Recover : एयरपोर्ट पर महिला के पर्स से जिंदा कारतूस जब्त

499

Indore : देवी अहिल्या एयरपोर्ट (Devi AhilyaIndore Airport) पर बुधवार सुबह एक महिला के पर्स से दो जिंदा कारतूस मिले। सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने एरोड्रम थाने में इसकी शिकायत की। सूचना मिलते ही पुलिस एयरपोर्ट पहुंची और महिला के खिलाफ अवैध हथियार की धारा में मामला दर्ज किया। एरोड्रम पुलिस को CISF के अधिकारी ने लिखित में शिकायत की थी कि एक महिला के पर्स से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है। जबकि, महिला के पास कोई हथियार नहीं मिला और न उसके पास कोई लाइसेंस है। सुरक्षा के लिहाज से एरोड्रम थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर महिला के पास से मिले दोनों जिंदा कारतूस जब्त कर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

महिला जबलपुर की रहने वाली है। उसके पिता जबलपुर के बिल्डर हैं। महिला का नाम एकता बताया गया है। उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कुछ दिन पहले घर में बच्चों के खेलने के दौरान उसने देखा था कि उनके हाथ में कारतूस है। हो सकता है कि उन्होंने पर्स में डाल दिए हों।