Sword Showman’s Procession : जहां लोगों को तलवार से धमकाया, पुलिस ने वहीं जुलूस निकाला!

कान पकड़कर लोगों से माफी भी मंगवाई और कभी अपराध न करने की बात कहलाई!

1699

Sword Showman’s Procession : जहां लोगों को तलवार से धमकाया, पुलिस ने वहीं जुलूस निकाला!

Indore : पिछले दिनों एक युवक का तलवार लहराते और लोगों को डराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। यह मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसी क्षेत्र में उसका जुलूस भी निकाला और उससे माफी मंगवाई।

यह घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के अहिल्या पलटन की है। यहां के रहने वाले आनंद का पिछले दिनों तलवार लहराते और डराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जैसे ही मामले की जानकारी डीसीपी आदित्य मिश्रा को लगी उन्होंने सदर बाजार पुलिस को इसे पकड़ने के निर्देश दिए।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, पुलिस अधिकारी-

पुलिस ने इस मामले में तलाश की तो यह वीडियो आनंद नाम के युवक का मिला। इसके बाद पुलिस ने आज उसे उसके घर अहिल्या पलटन से गिरफ्तार कर लिया। आंनद का उसी क्षेत्र में जुलूस भी निकाला और क्षेत्र के लोगों से माफी भी मंगवाई गई। साथ ही उठक बैठक भी लगवाई।

देखिए वीडियो: क्या कह रहा है, आनंद-