प्रभारी प्राचार्य को ₹9000 की रिश्वत लेते Lokayukta Police ने पकड़ा
सागर: लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने आज सागर जिले में एक स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को ₹9000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक रघुवीर प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी टैगौर वार्ड खुरई जिला सागर से आरोपी सीमा नेक्या पति रामनारायण नेक्या उम्र 48 वर्ष,प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल बारधा (बिना) जिला सागर ने रिश्वत राशि नौ हजार रुपये आवेदक के अगस्त माह की वेतन निकालने व क्लास न लेने की सुविधा उपलब्ध कराने की एवज में मांगे।
लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने सीमा नेक्या को 9000 रु आवेदक से रिश्वत लेते हुए हाई स्कूल बारधा से पकडा।
लोकायुक्त पुलिस(Lokayukta Police) की कार्यवाही जारी है।
घूसखोर महिला प्राचार्य गिरफ्तार
लोकायुक्त पुलिस सागर से मिली जानकारी के अनुसार जिले की खुरई तहसील (lokayukta arrest principal taking bribe )के टैगोर वार्ड के रघुवीर प्रसाद विश्वकर्मा नेत्रहीन हैं. जो बीना तहसील के बारधा गांव के शासकीय हाईस्कूल में शिक्षक हैं.इनका अगस्त माह से तीन माह का वेतन लंबित था. रघुवीर प्रसाद हाइस्कूल की प्राचार्या सीमा नेक्या से कई दिनों से लंबित वेतन की मांग कर रहे थे. लेकिन प्रभारी प्राचार्य सीमा नेक्या इसके एवज में रिश्वत की मांग कर रही थी.
लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा
रिश्वत मांगने की शिकायत शिक्षक ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय में की. लोकायुक्त पुलिस की विशेष टीम ने महिला प्राचार्य को पकड़ने के लिए योजना बनाई. योजना के अनुसार शिकायत करने वाले शिक्षक ने लंबित वेतन निकालने और हाईस्कूल में ना पढ़ाने के एवज में 9 हजार रूपए देने की बात कही. लोकायुक्त पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े के नेतृत्व में गठित टीम ने हाई स्कूल बारधा में प्रभारी महिला प्राचार्य सीमा नेक्या को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.