Impact of G-20 : 200 से ज्यादा दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनें रद्द, कई के रास्ते बदले गए!
New Delhi : 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में G-20 सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मेलन के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इस कारण रेलवे ने दिल्ली आने और जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया है। कई ट्रेनों के रास्ते भी बदल दिए गए।
ये सुरक्षा इंतजाम इसलिए किए जा रहे हैं कि इस सम्मेलन में दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा के तहत अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ट्रेनों को निरस्त किया और उनके रास्तों को बदला गया है। इसके चलते आने वाले दिनों में काफी ट्रेनें प्रभावित रहने वाली हैं। इस बैठक की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
इसी के साथ बहुत सी ट्रेनों को सेटेलाइट स्टेशनों से जोड़ा गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि अगर आप इन दिनों में यात्रा कर रहे हैं और आपने टिकट बुक करा रखा है, तो जाने से पहले एक बार जानकारी जरूर कर लें। रेलवे ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया उनकी लिस्ट भी जारी की ही। ट्रेन में सफर करने से पहले एक बार लिस्ट जरूर देख लें।