Tehsildar Suspended: ‘आपकी आंखें नशीली हैं, बीयर पीती हो क्या… ‘, महिला पटवारी को तहसीलदार ने भेजे मैसेज

दो महिला पटवारियों ने मौखिक रूप से और एक ने लिखित रूप से शिकायत की

1385
Tehsildar Suspended

Tehsildar Suspended: ‘आपकी आंखें नशीली हैं, बीयर पीती हो क्या…’, महिला पटवारी को तहसीलदार ने भेजे मैसेज

राजस्थान में पाली जिले के रोहट तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित को निलंबित कर दिया गया है. तहसीलदार बाबू सिंह पर महिला पटवारियों के साथ अश्लील चैटिंग और अर्नगल बातें करने का आरोप है.

इस मामले को लेकर हाल ही में तीन महिला पटवारियों ने सामूहिक रूप से रोहट उपखंड अधिकारी (SDM) को लिखित शिकायत दी थी. दो महिला पटवारियों ने मौखिक रूप से और एक ने लिखित रूप से शिकायत दी थी.

बाबू सिंह का हाल ही में रोहट तहसीलदार पद पर तबादला हुआ था. वह दो साल बाद रिटायर होने वाला है. रोहट एसडीएम भंवरलाल जनागल को दी गई लिखित शिकायत में महिला ने पटवारी ने बताया कि तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित द्वारा उसके साथ बदसलूकी की जाती है. वह अन्य महिला पटवारियों को भी अलग-अलग बुलाकर उनके साथ आपत्तिजनक बातें करता है. व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज लिखता है. महिला पटवारी ने शिकायत के साथ व्हाट्सऐप मैसेज और कॉल डिटेल भी दी है.

महिला पटवारी ने अपनी शिकायत में कई बातों का जिक्र किया है. तहसलीदार ने महिला पटवारी से कई बार अर्नगल बातें की और मैसेज किए. शिकायत में बताया गया है कि तहसीलदार ने कहा कि ‘मैंने पहले ही दिन आपको सिलेक्ट कर लिया था. सोचा आपके साथ मिलकर अच्छा काम करुंगा’, ‘आप डरते क्यों हो, मुझसे बात क्यों नहीं करते? ‘आप मुझे अपना दोस्त समझो’, ‘इतना उदास क्यों रहते हो? मुझे आपका खिला हुआ चेहरा पसंद है’, ‘आपको जो चाहिए वो मैं करुंगा, आपको छुट्टी चाहिए तो दूंगा, आपका काम भी करवा दूंगा’.

799dd929696d44b647f83662ab1a5af752bf4347e5700070577bb8dddb76f8d1

आपकी आंखें नशीली लगती है, बीयर पीती हो क्या?

यही नहीं तहसीलदार ने इससे आगे बढ़कर भी कई अर्नगल बातें की. तहसीलदार ने कहा कि ‘बीयर पीते हो क्या?’, ‘आपको होटल बुक करवानी हो, गाड़ी में घुमाना या फिर अच्छा खाना खाना हो तो बताना’, ‘आपकी आंखें नशीली लगती है, नशा करती हो क्या?’, ‘पति कैसा रखता है, तंग तो नहीं करता ना, मेरी पॉजिटिव रिपोर्ट देना’, ‘आप तो बस बैठो आपके लिए क्या मंगवाऊं’, ‘आप तो बस मौज करो मेरे रहते कोई टेंशन लेने की जरुरत नहीं’, ‘आपको कोई नोटिस भी नहीं दूंगा, एसीआर भी अच्छी भरूंगा’ और ‘जहां भी पोस्टिंग जाऊंगा आपको साथ ले जाऊंगा’.

‘ऑफिस जाने में लगने लगा है डर’

महिला पटवारी ने एसडीएम को लिखा कि अब तो उसे ऑफिस जाने में भी डर लगने लगा है. इसके कारण वह अपना काम भी ठीक ढंग से नहीं कर पा रही है. यहां तक कि तहसीलदार बार-बार जोधपुर में मिलने के कहता है. घर चलने के लिए भी कहता है. लिहाजा तहसीलदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

रेवन्यु बोर्ड भेजी गई थी शिकायत

बताया गया है  कि यह पूरा घटनाक्रम बीते दिनों का है. कुछ महिला पटवारियों ने रोहट तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित के खिलाफ अर्नगल बातें और मैसेज करने की शिकायत की थी. जिनमें से दो महिला पटवारियों ने तो मौखिक रूप से तहसीलदार के खिलाफ शिकायत की. तो वहीं, एक महिला पटवारी ने लिखित रूप से शिकायत की. इस शिकायत को जिला कलेक्टर के पास भेजा गया था. जिला कलेक्टर ने उस शिकायत को रेवन्यु बोर्ड भेजा गया था. उसके बाद तहसीलदार बाबूसिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, तहसीलदार बाबूसिंह का कहना है कि उस पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. उसने ऐसा कुछ नहीं किया. इस बारे में बात करने के लिए उसने महिला पटवारी को फोन भी किया. लेकिन महिला पटवारी उसका फोन नहीं उठा रही.

चौंकाने वाली घटना : एक और मणिपुर घटा! राजस्थान में पति ने गर्भवती पत्नी को गांव वालों के सामने निर्वस्त्र घुमाया !