Vitthalbhai Patel Memorial Ceremony : विट्ठलभाई पटेल का स्मृति सम्मान समारोह, संगीत निशा रविवार को!

सीएसआईआर वैज्ञानिक, 'एम्स' के डॉक्टर और 'मीडियावाला' के संपादक हेमंत पाल का सम्मान!

915

Vitthalbhai Patel Memorial Ceremony : विट्ठलभाई पटेल का स्मृति सम्मान समारोह, संगीत निशा रविवार को!

Indore : जाने-माने फिल्म गीतकार, समाजसेवी, व्यवसायी और नेता विट्ठलभाई पटेल की स्मृति में 9वां स्मृति समारोह 10 सितम्बर को होगा। इस आयोजन में संगीत निशा के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तित्वों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम रविवार 10 सितम्बर शाम 6 बजे रवीन्द्र नाट्य गृह में होगा।

‘भुलाए नहीं भुलती भैया की याद’ शीर्षक से होने वाले इस सालाना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के सदस्य डॉ ध्यानेश्वर मनोहर मुळे होंगे। सम्मान समारोह के उपरांत संगीत निशा का आयोजन होगा, जिसके प्रमुख स्वर होंगे मुंबई के वैभव वशिष्ठ, इशिता विश्‍वकर्मा, तेजल विश्‍वकर्मा और इक़बाल ख़ान। संगीत संयोजन अभिजीत गौड़ का होगा। यह जानकारी विट्ठलभाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के संयोजक ललित अग्रवाल और सह-संयोजक सुधीर मालवीया ने दी। उन्होंने बताया कि स्व विट्ठलभाई पटेल ‘भैया’ की स्मृति में होने वाला यह नवम आयोजन है। यह कार्यक्रम सभी संगीत प्रेमियों के लिए खुला है।

इन हस्तियों का सम्मान

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली हस्तियों का सम्मान भी किया जाएगा। इनमे चीफ साईंटिस्ट (सीएसआईआर) नेशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट, लखनऊ के डॉ टीएस राणा, विख्यात हृदय शल्य चिकित्सक (एम्स) नई दिल्ली के डॉ अशोक कुमार जयंत, सागर के वरिष्ठ शिक्षाविद् संगीताचार्य कवि एवं शायर डॉ गजाधर सागर, फ़िल्म निर्माता-निर्देशक एवं राष्ट्रीय ख्याति के संगीत शो आयोजक हेमंत कुमार महाले (मुंबई), दुर्लभ ग्रामोफोन रेकॉर्ड संकलनकर्ता सुमन चौरसिया एवं प्रदेश के तीन वरिष्ठ पत्रकारों हेमंत पाल, कैलाश यादव और राजेश ज्वेल का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के सूत्र-संचालक होंगे सुमित्रा जोशी तथा संजय पटेल।