Minor Administrative Reshuffle in UP: 7 दिनों में चौथी बार IAS अधिकारियों में फेरबदल

491
CG News
Shortage of IAS Officers

Minor Administrative Reshuffle in UP: 7 दिनों में चौथी बार IAS अधिकारियों में फेरबदल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 7 दिनों में चौथी बार IAS अधिकारियों में फेरबदल किया गया है। इस आदेश में चार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं.

नए आदेशों के मुताबिक चार दिन पहले जिलाधिकारी मथुरा से सीईओ यूपीआरआरडीए भेजे गये आईएएस पुलकित खरे का तबादला ग्रेटर नोएडा में एसीईओ के पद पर किया गया है. IAS पुलकित खरे भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2011 बैच के अधिकारी हैं. चार दिन पहले ही उनका मथुरा ट्रांसफर किया गया था और अब उन्हें ग्रेटर नोएडा ट्रांसफर कर दिया गया है.

IAS अधिकारी रवीश गुप्ता एआईजी स्टाम्प को सीईओ यूपीआरआरडीए बनाया गया है. IAS आंनद वर्धन एसीईओ ग्रेडर नोएडा को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का वीसी नियुक्त किया गया है. IAS रमेश रंजन को विशेष सचिव गन्ना एवं चीनी को निदेशक कौशल विकास बनाया गया है.

बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को यूपी में 9 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए थे, जिसके बाद अगले ही दिन शनिवार को एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आधा दर्जन IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया. इस प्रशासनिक फेरबदल में आगरा, प्रयागराज, मथुरा, हमीरपुर, महोबा और मुरादाबाद में नए डीएम को तैनाती दी गई.

IAS अधिकारियों के अलावा एक दिन पहले ही 10 जिला जज की रैंक के न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए थे. यूपी में पिछले कुछ दिनों में ये चौथी बार जब प्रशासनिक स्तर पर ये बदलाव किया गया है.