Illicit Liquor Seized:पुलिस ने साढ़े 54 लाख की 605 पेटी अवैध शराब पकड़ी, क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

1275

Illicit Liquor Seized:पुलिस ने साढ़े 54 लाख की 605 पेटी अवैध शराब पकड़ी, क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

शंकरलाल बोरीवाल की रिपोर्ट

Ujjain : बड़नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आयशर वाहन में अवैध शराब लें जाई जा रही हैं।पुलिस ने सूचना पर लोहाना कुटी से केसुर रोड की और से एक आयशर MP-09 GF-5795 को रोका तो चालक मौके से भाग निकला।पुलिस ने फोर व्हीलर जिसके पीछे सफेद रंग कि बरसाती लगी हुई थी।जिसे हटाने पर पुलिस को शराब की पेटियां रखी दिखाई दी।जिनकी गिनती करने पर 605 पेटी अंग्रेजी शराब और बियर की कैने रखी मिली।पुलिस ने शराब सहित वाहन को जप्त किया हैं,शराब की कीमत 54 लाख 9 हजार 600 रुपए हैं।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
बड़नगर थाना इंचार्ज हेमन्त कुमार कटारे,सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह वास्कले,प्रधान आरक्षक राहुल राठौर,आरक्षक गिरधारी कनेल,रुपेश पर्ले,अजय चौहान,मुकेश नागर,सेनिक अमर सिंह, गोवर्धन डावी की सराहनीय भूमिका रही।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
शराब बरामदगी की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हैं,हम वाहन के नंबर के आधार से अवेध शराब से जुड़े अन्य आरोपीयों को शीघ्र पकड़ लेंगे।
बड़नगर एसडीओपी
महेन्द्र सिंह परमार