Shaheed Humaayoon Bhat : सालभर पहले शादी, 2 महीने की बेटी; ,पिता ने भारी मन से शहीद बेटे को आखिरी विदाई दी।

2018 बैच के अफसर थे हुमायूं

1455

Shaheed Humaayoon Bhat :सालभर पहले शादी, 2 महीने की बेटी; रुला देगी शहीद हुमायूं की कहानी

कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में आतंकियों से हुई मुठभेड़ ने सेना ने अपना एक कर्नल और एक मेजर खो दिया है. साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी ने भी शहादत दी है.

क्षिण कश्मीर के अनंतनाग जनपद के कोकरनाग इलाके में मंगलवार शाम दहशतगर्दों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई। इलाके में 3 से 4 दहशतगर्दों के छुपे होने की खुफिया जानकारी पर तलाशी अभियान चला रही सुरक्षा बलों पर घात लगाए दहशतगर्दों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

Deputy Superintendent Shaheed Humaayoon Bhat

इस मुठभेड़ में सेना के दो बड़े अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक DSP शहीद हो गए। दो जवानों के लापता होने की भी खबर है। शहीद जवानों में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोजक और DSP हुमायूं भट शामिल है। हुमायूं मूलरूप से पुलवामा जिले के त्राल के रहने वाले थे। उनका परिवार अब श्रीनगर हवाई अड्डे के पास हुमहामा में वीआईपी कॉलोनी में रहता है।

DySP Humayun Bhat Father

हुमायूं के पिता खुद एक बड़े पुलिस अधिकारी रह चुके हैं। गुलाम हसन जम्मू कश्मीर पुलिस के डीआईजी रहे थे। जब हुमायूं भट का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो पिता ने भारी मन से शहीद बेटे को आखिरी विदाई दी। पूरे इलाके में शोक की लहर थी। हर कोई नम आंखों से देश के लाल को सलाम कर रहा था। देर रात बड़गाम में DSP हुमायूं मुज्जमिल भट का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Nation mourns loss of Army Jawans & police officer Shaheed Humaayoon Bhat

2018 बैच के अफसर थे हुमायूं

हुमायूं बाद दहशतगर्दों की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल पहुंचने से पहले बहुत ज्यादा खून बह चुका था। इलाज के दौरान उनकी सांसे थम गईं। आपको बता दें कि हुमायूं भट 2018 बैच के अफसर थे। उनकी गिनती जम्मू कश्मीर पुलिस के तेज तर्रार अधिकारियों में होती थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो महीने की एक बेटी है। एक साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और हाल ही में वह पिता बने थे। बिटिया के जन्म का जश्न अभी पूरा भी नहीं हुआ था कि घर में मातम पसर गया। बेटी पिता के प्यार को समझती इससे पहले ही सिर से पिता का साया हमेशा के लिए हट गया

Search Operation : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद 

Deputy Superintendent Humayun Bhat's house, where his mortal remains were brought (Credits: India Today)

Early Times