राजस्थान में अजमेर से टूट कर नये बने जिले ब्यावर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग

542

राजस्थान में अजमेर से टूट कर नये बने जिले ब्यावर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

राजसमंद की सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा,नई दिल्ली में व्यक्तिगत भेंट भी करेंगी।

राजस्थान में अजमेर से टूट कर नये बने जिले ब्यावर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग की गई है।

राजसमंद की सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को इस बारे में एक पत्र लिखा है। वे संसद के आगामी विशेष सत्र में विदेश मंत्री एस जयशंकर से नई दिल्ली में व्यक्तिगत भेंट भी करेंगी।

भाजपा सांसद ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र में लिखा है कि ब्यावर से हजारों लोग हर साल विदेश में व्यवसाय, नौकरी और पर्यटन के लिए जाते हैं। क्षेत्र की घनी आबादी और क्षेत्रफल को देखते हुए इस नए जिले ब्यावर में पासपोर्ट कार्यालय की महती आवश्यकता है।

उल्लेखनीय है कि राजसमंद संसदीय क्षेत्र में पहले अजमेर जिला भी आता था लेकिन अब अजमेर से अलग होकर नया जिला बना ब्यावर राजसमंद संसदीय क्षेत्र का हिस्सा बन गया है। राजसमंद संसदीय क्षेत्र में अब ब्यावर,राजसमंद, नागौर और पाली जिला के कुछ इलाक़े शामिल हैं।