Udaipur-Jaipur ‘Vande Bharat’ : उदयपुर-जयपुर ‘वंदे भारत’ को कल मोदी हरी झंडी दिखाएंगे!  

रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशन पर भी ट्रेन का ठहराव होगा! 

524

Udaipur-Jaipur ‘Vande Bharat’ : उदयपुर-जयपुर ‘वंदे भारत’ को कल मोदी हरी झंडी दिखाएंगे!

Indore : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली स्वदेशी तकनीक वाली सेमी हाईस्पीड ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को रिमोट वीडियो लिंक के माध्यम से दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उदयपुर से जयपुर के मध्य उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा के शुभारम्भ के अवसर पर चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद सीपी जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

24 सितंबर को यह ट्रेन (संख्या 09679) उदयपुर-जयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेल उदयपुर से 12.30 बजे रवाना होकर चित्‍तौड़गढ़ (14.10/14.25) होते हुए 19.20 बजे जयपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी (संख्या 09680) जयपुर-उदयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेल जयपुर से 24 सितंबर को 19.50 बजे रवाना होकर चित्‍तौड़गढ़ (00.35/00.50) होते हुए मध्‍य रात्रि 2.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह उद्घाटन स्पेशल रेल मार्ग में मावली, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ, नरैना, फुलेरा व आसलपुर जोबनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जयपुर-उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रेल सेवा 25 सितंबर से नियमित संचालित होगी। गाडी (संख्या 20979) उदयपुर-जयपुर वंदे भारत सुपर फास्ट 25 सितंबर से सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) उदयपुर से 07.50 बजे रवाना होकर चित्‍तौड़गढ़ (09.25/09.35) होते हुए 14.05 बजे जयपुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी (संख्या 20980) जयपुर-उदयपुर वंदे भारत सुपर फास्ट 25 सितंबर से सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) जयपुर से 15.45 बजे रवाना होकर चित्‍तौड़गढ़ (19.45/19.55) होते हुए 22.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल में वातानुकूलित श्रेणी का एक एक्जीक्यूटिव एवं 7 कुर्सीयान डिब्बे होंगे।