Weather Update: बादलों का दौरा पश्चिम से उत्तर- पूर्व से भारत के कई राज्यों में,MP में 1 अक्टूबर तक टुकड़ों में होगी अचानक बारिश

887

Weather Update: बादलों का दौरा पश्चिम से उत्तर- पूर्व से भारत के कई राज्यों में,MP में 1 अक्टूबर तक टुकड़ों में होगी अचानक बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में इस समय बादलों का आवागमन दो दिशाओं से हो रहा है। उत्तर से उतर कर भी बदल आ रहे हैं और पूर्व दिशा से भी बादलों का आवागमन जारी है। खासकर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बादलों का जमाव बना हुआ है और यहां अचानक तेज बारिश होने की संभावना अगले 1 सप्ताह तक बनी रह सकती है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी अचानक बादल छाएंगे जो बारिश की स्थिति पैदा करेंगे।

भारत में बादलों का आवागमन पश्चिम से उत्तरी राज्यों में हो रहा है। यहां से बादल घूमते हुए दक्षिण और पूर्व दिशा की ओर जा रहे हैं, जबकि भारत की पूर्वी दिशा से बादलों का आवागमन पूर्वी राज्यों और दक्षिणी राज्यों में चल रहा है।