CM चौहान आज 905.46 करोड की लागत से निर्मित अलीराजपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे
इंदौर: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सिंचाई योजना के रूप में आलीराजपुर ज़िले को बड़ी सौग़ात देंगे।
मुख्यमंत्री जी ने उक्त महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमिपूजन किया था।
905.46 करोड़ की लागत से निर्मित उक्त परियोजना का लोकार्पण कार्यक्रम दोपहर 3 बजे उमराली में आयोजित होगा।
*अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना* से अलीराजपुर जिले की तस्वीर और तकदीर बदल रही है। इस परियोजना से जिले में सिंचाई का रकबा बढ रहा है। साथ ही किसानों की बारिश के पानी की आत्मनिर्भरता कम हो रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अलीराजपुर जिले को एक महत्वकांक्षी सोच वाली परियोजना की सौगात देते हुए इसका भूमिपूजन किया था। इस कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दिनांक 13 अक्टूबर 2016 को लागत 833.95 करोड़ रूपये एवं पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दिनांक 06.04.2022 को 905.46 करोड़ रूपये की नर्मदा घाटी विकास विभाग द्वारा प्रदान की गई। अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से अलीराजपुर जिले के दूरस्थ ग्रामों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। इस परियोजना से 35,000 हेक्टेयर सी.सी.ए. में सिंचाई का प्रावधान हैं। परियोजना के निर्माण हेतु मेसर्स लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, चेन्नई से रू. 789.39 करोड़ का अनुबंध दिनांक 14 फरवरी 2017 को किया गया। नर्मदा नदी के दाएं तट पर स्थित ग्राम झंडाना के समीप हथनी नदी से 12.60 क्यूमेक्स के डिस्चार्ज को पम्प प्रेशर पाइप लाइन एवं तीन पम्प हाउस के माध्यम से अलीराजपुर जिले के 85 ग्रामों में सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता सुनिष्चित की गई है। परियोजना अंतर्गत कुल विद्युत खपत 35.49 मेगावाट है। अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से अलीराजपुर जिले की अलीराजपुर तहसील के 63 ग्रामों की 27,951 हेक्टेयर, सोंडवा तहसील के 17 ग्रामों की 5,172 हेक्टेयर, जोबट तहसील के 3 ग्रामों की 924 हेक्टेयर एवं कट्ठीवाड़ा तहसील के 2 ग्रामों की 953 हेक्टेयर यथा कुल 35,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई करने का लक्ष्य रखा जाकर नर्मदा जल को उक्त खेतों तक पहुंचाया जा रहा है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उमराली के सामने आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे। कार्यक्रम में नर्मदा घाटी विकास विभाग मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, नर्मदा घाटी विकास विभाग राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, विधायक अलीराजपुर क्षेत्र श्री मुकेश पटेल, विधायक प्रतिनिधि जोबट, जनपद पंचायत सोंडवा अध्यक्ष श्रीमती रेवली गरासिया, पूर्व विधायक श्री नागर सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य जन की गरिमामय उपस्थित रहेगी। उक्त आयोजन में बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, क्षेत्रवासी, गणमान्यजन आदि उपस्थित रहेंगें।