इफ्का लेबोरेट्रीज ने उर्जा संरक्षण में प्लेटिनम अवार्ड जीता

721

इफ्का लेबोरेट्रीज ने उर्जा संरक्षण में प्लेटिनम अवार्ड जीता

Ratlam : सीम एनर्जी मैनेजमेंट अवार्ड 2022 में शहर की इफ्का लेबोरेट्रीज लिमिटेड ने उर्जा संरक्षण के क्षेत्र में प्लेटिनम अवार्ड जीता हैं।यह अवार्ड भारत सरकार के सीम एवं ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के सेक्रेटरी जी कृष्ण कुमार,अध्यक्ष जय कुमार नायर,डायरेक्टर जनरल ब्यूरो ऑफ एफिशिएंसी अभय बाकरे, डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार ने इफ्का लेबोरेट्रीज को दिया।

इफ्का लेबोरेट्रीज के पीआरओ विक्रम कोठारी ने बताया कि इफ्का लेबोरेट्रीज लिमिटेड ने दूसरी बार प्लेटिनम अवार्ड जीता हैं। इफ्का ने उर्जा संरक्षण को लेकर 560 लाख रुपए करते हुए 20 बड़े बदलाव किए हैं।
नतीजतन 62.46 लाख यूनिट बिजली तथा 6035.84 टन कोयला बचाया है।इस तरह इफ्का लेबोरेट्रीज को 1 वर्ष में 991.78 लाख रुपए की बचत हुई।

इफ्का लेबोरेट्रीज की और से संचालन पवित्रा भट्टाचार्य,ईकाई प्रमुख डॉ अरुण चन्द्र कर्मकार,इंजिनियर विभाग के जनरल मैनेजर राजेश जैन,डिप्टी जनरल मैनेजर कृष्ण कुमार अजमेरा व वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र टेमरे ने पुरुस्कार प्राप्त किया।

इंजीनियरिंग एसोसिएशन कंपनी की श्रमिक यूनियनों के पदाधिकारियों व प्रबंधन के दिनेश सियाल,नितिन तिवारी,नीरज सक्सेना,डी पी यादव,राकेश तिवारी,मदन कुमार ने हर्ष व्यक्त किया।