रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
Ratlam MP: राजस्थान के पाली जिले के रासथाना क्षेत्र में आर्मी केंप में सेना के जवानों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, पकड़ाए युवक ने पूछताछ में रतलाम जिले के जावरा का रहने वाला बताया जो बीते 6 सालों से ब्यावर के चांदगेट क्षेत्र में आलू प्याज का ठेला लगाता आया है जिसका ससुराल रतलाम में है और पत्नी से उसका विवाद है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के मोबाइल से आतंकी कसाब, पुलवामा हमले साथ ही अन्य देश विरोधी आतंकी हमलों की सर्च हिस्ट्री मिली है। कमरे की तलाशी लेने पर डायरी में देश विरोधी बातें लिखी मिली हैं।
जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर चढावटा क्षेत्र आर्मी एरिया में एक युवक को संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए पकड़ा। जवानों के पूछताछ करने पर आर्मी चीफ मनोज मुकुंद वरवणे से मिलने की बात कही। संदेह होने पर उसे राजस्थान पुलिस को सौंपा है।
युवक ने अपना नाम अजरुद्दीन मेवात बताते हुए मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा का रहने वाला बताया है।
संदिग्ध युवक के जावरा के हम्मालपुरा स्थित घर की तलाशी रतलाम पुलिस ने ली है। वहीं संदिग्ध युवक अजरुद्दीन उर्फ अजहर मेव के परिजनों से भी पुलिस ने पूछताछ की है।
क्या कहते हैं एसपी गौरव तिवारी
मामले में रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि पाली में पकड़ा गया संदिग्ध युवक अजरुद्दीन बीते 2 वर्षों से जावरा नहीं आया है। रतलाम जिले में उस पर कोई अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है। परिवार की अपराधिक हिस्ट्री में उसके पिता पर जावरा थाने में सट्टे के कुछ प्रकरण दर्ज है। वहीं उसके एक भाई पर आर्म्स एक्ट का मामला भी पूर्व में दर्ज हुआ था।
संदिग्ध युवक अजरुद्दीन का पिता चांद खान मेव जावरा में हम्माली करता है,एक भाई अब्दुल उर्फ सद्दू हम्माली और हुसैन टेकरी क्षेत्र में लाज पर काम करता है। एक अन्य भाई एहसान मेव ऑटो चलाने का कार्य करता हैं।
वहीं उसकी पत्नी से उसका तलाक हो चुका है, जिसके बाद से ही वह ब्यावर में रह रहा था| बता दें कि पुलिस को तलाशी और सर्चिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।
Also Read: Kissa-a-IAS : Ankita Choudhary : मां की मौत से टूट गई पर पिता के संबल ने बनाया IAS
तिवारी बताते हैं कि रतलाम पुलिस पाली पुलिस को जांच में सहयोग कर रही है वहीं अजरुद्दीन के परिजनों से पूछताछ जारी है। पुलिस की टीम अजरुद्दीन के संपर्क में आए जावरा के लोगों की जानकारी भी जुटा रही है।
क्या था मामला
दरअसल, राजस्थान के पाली जिले के रास थाना क्षेत्र स्थित आर्मी एरिया में 26/नवम्बर की बरसी के दिन एक संदिग्ध युवक को आर्मी के जवानों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया था, जिसके कमरे की तलाशी में पुलिस को संदिग्ध दस्तावेज और डायरी मिली थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य के बारे में उर्दू में कुछ जानकारी लिखी गई थी|
वहीं कुछ नक्शे और कोड वर्ड भी पुलिस को मिले थे और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मामले की जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई थी कि पकड़ा गया संदिग्ध युवक अजरुद्दीन मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा का निवासी है और ब्यावर के किशनगंज क्षेत्र में 6 साल से रहते हुए आलू प्याज का ठेला लगाता है।
मामले में राजस्थान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मामले में संदिग्ध युवक से पूछताछ जारी है।
देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, गौरव तिवारी (पुलिस अधीक्षक, रतलाम)-