
MP Omicron Suspected : बोत्सवाना से आई महिला जबलपुर में लापता
Jabalpur : दक्षिण अफ्रीकी देश बोत्सवाना में सामने आए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Suspected) का एक संक्रमित मध्यप्रदेश में भी होने की आशंका व्यक्त की गई। बोत्सवाना से जबलपुर आई एक महिला खुमो ओरीमेट सेलिन के कारण दिल्ली तक हड़कंप मच गया। यह महिला 18 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट से जबलपुर आई थी।
अब उस महिला का पता नहीं चल रहा। जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट उस महिला की खोज में लगे हैं। प्रशासन ने महिला की तलाश के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट कोरोना से सात गुना तेजी से फैल रहा है। कभी तक कई देशों में इस वैरिएंट के मरीज मिले हैं। इस कारण विदेशों से आने वाले हर यात्री की मॉनिटरिंग और कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं।
Weather Update: MP में पूर्वी भाग में कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ से चलेगी शीत लहर
मीडियावाला ख़ास
यह 'आशीष' और सैकड़ों शहीदों के 'आशीष' का प्रतिफल है...
मीडियावाला ख़ास
Big Announcement of Smriti Mandhana: 'कैंसिल हो गई है शादी...', खुद बयां किया दिल का दर्द, कहा- अब आगे बढ़ने का समय है
मीडियावाला ख़ास
Weather Update: लद्दाख में अगले सप्ताह से बर्फबारी, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, MP में ठंडी हवाओं संग बादलों की लहर
मीडियावाला ख़ास
'फील गुड' करा रहा 'तोमर के नेतृत्व' में विधानसभा का संचालन...
मीडियावाला ख़ास
Weather Update: MP में पूर्वी भाग में कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ से चलेगी शीत लहर
मीडियावाला ख़ास
यह 'आशीष' और सैकड़ों शहीदों के 'आशीष' का प्रतिफल है...
मीडियावाला ख़ास
Big Announcement of Smriti Mandhana: 'कैंसिल हो गई है शादी...', खुद बयां किया दिल का दर्द, कहा- अब आगे बढ़ने का समय है
मीडियावाला ख़ास
Weather Update: लद्दाख में अगले सप्ताह से बर्फबारी, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, MP में ठंडी हवाओं संग बादलों की लहर
मीडियावाला ख़ास
'फील गुड' करा रहा 'तोमर के नेतृत्व' में विधानसभा का संचालन...
मीडियावाला ख़ास

जबलपुर प्रशासन को रविवार को जानकारी मिली कि 18 नवंबर को साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना की एक महिला जबलपुर पहुंची। उसकी तलाश में हेल्थ विभाग ने शहर के सभी होटलों और गेस्ट हाउस छान मारे, लेकिन कभी तक उसका पता नहीं चल सका है।
Also Read: बच्चों का ख्याल रखने के लिए Thanks Mama Shivraj , हमें मालूम है कि मास्क, दूरी और सेनेटाइजेशन ही है बचाव का राज
इस महिला के साथ सफर करने वाले यात्रियों की जुटाई जानकारी जुताई जा रही है। यह महिला 24 साल की खुमो ओरीमेट सेलिन को लेकर जबलपुर और भोपाल के अधिकारियों से पूछताछ हुई। ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर विदेशी महिला के जबलपुर से गायब होने के प्रकरण ने चिंता बढ़ा दी है।
एयर इंडिया ने कहा कि वह इस महिला का ब्यौरा ल सोमवार को देने की बात कही। फ्लाइट में कितने और कहां के यात्री थे? उनकी पूरी डिटेल साझा की जाएगी। इसके बाद हेल्थ विभाग सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगा। वहीं, विदेशी महिला की तलाश कर उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, विदेशी महिला का पता चलने के बाद उसकी कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से मदद मांगी है। कहा गया है कि दिल्ली से एयर इंडिया के विमान में 18 नवंबर को जबलपुर आई बोत्सवाना की महिला के बारे में किसी को जानकारी हो, तो जारी मोबाइल नंबरों पर सूचना दें। होटल ऑपरेटर्स से भी विदेशी नागरिक की जानकारी मांगी गई है।





