Death on Kabaddi Ground : कबड्डी खेलने कॉलेज पहुंचे छात्र को अटैक, अस्पताल में मौत!
Indore : चंदन नगर थाना क्षेत्र के गुमास्ता नगर स्थित वैष्णव मैनेजमेंट कॉलेज में सोमवार को कबड्डी खेलने के बाद 20 वर्षीय छात्र तेजस चौबे की अचानक तबीयत बिगड़ गई, उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। बताया जा रहा है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से मौत हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कॉलेज में कबड्डी के लिए सिलेक्शन थे। तेजस जब आया था, तब ही उसने कहा था कि मेरी तबीयत खराब है, इस पर अन्य छात्रों ने उसे खेलने से मना किया। लेकिन वह माना नहीं। इसके बाद पांच-दस मिनिट खेला और साइड में जाकर बैठ गया। उसको गैस बन रही थी। वह डकार भी ले रहा था। इसके बाद वह उल्टी करने लगा। हमें लगा कि कुछ खा लिया होगा। जिस कारण से उसे एसिडिटी हो रही होगी। इसके बाद वह मैदान में ही लेट गया।
फिर सभी छात्र उसे लेकर नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पहले तो हालत गंभीर देखते हुए भर्ती करने से मना कर दिया। लेकिन, फिर भर्ती किया। उसकी सांसे रुक गई थी। इसके बाद उसे सीपीआर दिया तो सांस आई। वहां मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि उसे पैरालाइज हो गया था। गैस जमने और एसिडिटी के कारण साइलेंट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह घटना सोमवार दोपहर 2 बजे की है। वैष्णव कालेज प्रबंधक ने बताया कि डीएवीवी में युवा उत्सव के दौरान कॉलेज के छात्र प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी छात्र तेजस की मौत हो गई। वहीं छात्र की मौत के बाद पूरे कॉलेज में मातम छा गया। मंगलवार को कालेज की सभी कक्षाएं स्थगित रही। संस्थान परिसर में दोपहर तीन से चार बजे तक चलित श्रद्धांजलि दी गई।