Shashi Tharoor ने महिला सांसदों के साथ सेल्फी लेते हुए कहा- कौन कहता है Lok Sabha काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कल 6 महिला सांसदों के साथ अपनी एक सेल्फी साझा की और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है! उनके इस बयान को लेकर एकदम विवाद खड़ा हो गया।
विवाद को देखते हुए थरूर ने माफी मांग ली और कहा कि महिला सांसदों के कहने पर ही पर सेल्फी ली गई और ट्विटर पर पोस्ट की गई और यह सब अच्छे मिजाज के साथ किया गया।
The whole selfie thing was done (at the women MPs' initiative) in great good humour & it was they who asked me to tweet it in the same spirit. I am sorry some people are offended but i was happy to be roped in to this show of workplace camaraderie. That's all this is. https://t.co/MfpcilPmSB
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 29, 2021
इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया ‘आप इन्हें आकर्षक की वस्तु के तौर पर पेश करके संसद एवं राजनीतिक में इन महिला सांसदों के योगदान को कमतर आंक रहे हैं।’
Also Read: Politico-Web : बिगड़े बोल-सायास, अनायास या छपास
जिन छह महिला सांसदों के साथ थरूर ने सेल्फी ली थी उनके नाम हैं सुप्रिया सुले, परनीत कौर, थमीजाची, मिमी चक्रवर्ती, नुसरत जहां और ज्योति मणि।