Mandsaur News – करेंगे जब, सब मतदान, तभी होगा राष्ट्र निर्माण मतदाता जागरूकता अभियान में जनपरिषद के साथ विबोध स्कूल की पहल

675

Mandsaur News – करेंगे जब, सब मतदान, तभी होगा राष्ट्र निर्माण मतदाता जागरूकता अभियान में जनपरिषद के साथ विबोध स्कूल की पहल

WhatsApp Image 2023 10 17 at 4.49.31 PM 1

 मंदसौर से गौरव सोनी की रिपोर्ट 

मंदसौर। आने वाली 17 नवम्बर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियां जारी है। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, स्वीप प्लान नोडल अधिकारी श्री कुमार सत्यम एवं जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा के निर्देश पर मंदसौर के अभिनंदन नगर स्थित विबोध प्रीस्कूल प्रबंधन व जनपरिषद संस्था द्वारा मतदाताओं से मतदान की अपील की गई। स्कूली बच्चों की दौड़ स्पर्धा आयोजित की। स्कूल स्टॉफ द्वारा मतदान का संकल्प और शपथ ली। अभिभावकों को जागरूक किया गया। बच्चों ने पोस्टर प्रदर्शन किया।

पोस्टर पर हिंदी में “करेंगे जब, सब मतदान-तभी होगा राष्ट्र निर्माण” इसके साथ अंग्रेजी में “Your Vote Will Decide Our Future” अर्थात आपका मत हमारा भविष्य तय करेगा।

WhatsApp Image 2023 10 17 at 4.49.30 PM 1

विबोध प्रिंसिपल श्रुति बटवाल, सीनियर टीचर रीना सोनी, उमा खुतवाल ने मतदाता अधिकार आदि से अवगत कराया।

इसके पूर्व जनपरिषद संस्था एवं अन्य संगठनों द्वारा नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। भारत माता चौराहे पर संयुक्त कलेक्टर शिवलाल शाक्य ने वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में मतदान की शपथ दिलाई। जनपरिषद जिला संयोजक डॉ घनश्याम बटवाल, योग गुरु बंशीलाल टांक, हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रतिनिधि ब्रजेश जोशी, डॉ देवेंद्र पुराणिक, क्षितिज पुरोहित, जयेश नागर, राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खालिद, रविन्द्र पांडेय, हरिओम बरसोलिया, नरेंद्र त्रिवेदी एवं महिलाओं की उपस्थिति रही।

WhatsApp Image 2023 10 17 at 4.49.31 PM