Nomination Process Begins : नामांकन के लिए अधिकारी सुबह से आवेदकों के इंतजार में!
Indore : जिले की सभी 9 विधानसभा सीट के लिए निर्वाचन अधिसूचना का आज प्रकाशन होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया। जिले की शहरी विधानसभा के सजे कक्ष लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। कलेक्टर ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। आज सुबह से रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आवेदक का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन 12 बजे तक कोई भी आवेदक नामांकन लेकर कार्यालय में नहीं पहुंचा।
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रहेगी। सामान्य उम्मीदवारों के लिए निक्षेप राशि 10 हजार रुपए और अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5 हजार रुपए होगी। निर्वाचन आयोग ने अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र जमा करने हेतु सुविधा एप पर वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान की है। रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थी सहित कुल पांच व्यक्ति उपस्थित रह सकते है। एक निर्वाचन क्षेत्र हेतु एक अभ्यर्थी अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है।
रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में 100 मीटर के क्षेत्र में केवल तीन वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी। 6 विधानसभा क्षेत्रों इंदौर-1, इंदौर-2, इंदौर-3, इंदौर-4, इंदौर-5 और राऊ विधानसभा क्षेत्रों के नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर कार्यालय में लिए जाएंगे। शेष तीन विधानसभा क्षेत्र देपालपुर, महू और सांवेर के नाम निर्देशन पत्र संबंधित तहसील मुख्यालय पर लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र 22, 24, 28 और 29 अक्टूबर को अवकाश के दिनों में नहीं भरे जा सकेंगे।
सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कक्ष में सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रहीं है। रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में एक आईटी वर्क स्टेशन भी रहेगा। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। अभ्यर्थी 2 नवम्बर तक नाम वापिस ले सकेंगे। मतदान की तिथि 17 नवम्बर रहेगी। मतगणना 3 दिसम्बर को की जाएगी।
शाम 5 बजे तक नाम प्रारूप में संशोधन
विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी को दिए जाने वाले नाम निर्देशन के प्रारूप और शपथ पत्र के प्रारूप में इस बार निर्वाचन आयोग बार-बार संशोधन करता रहा। प्रत्याशियों को एक दिन पहले आवेदन लेने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में भटकते देखा गया। उन्हें निर्धारित प्रारूप नहीं मिल सके, इस कारण आवेदक अपने आवेदन पहले से तैयार नहीं करवा पाए। आज ही अधिकांश प्रत्याशी और उनके समर्थक आवेदन पत्र लेकर जाएंगे तथा सोमवार से ही आवेदन की प्रक्रिया ठीक से आरंभ हो सकेगी।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप 2 ख और शपथ पत्र के प्रारूप 26 में कुछ शब्दों और कलम को लेकर बार-बार सुधार किए जाने के चलते शुक्रवार शाम 5 बजे के लगभग जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रारूप भेजा गया। इसके बाद उनकी फोटो प्रति निकालकर सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई।
चुनाव चिन्ह की सूची के लिए भोपाल का आमंत्रण
आयोग ने जिला निर्वाचन कार्यालय को शुक्रवार शाम के समय एक पत्र प्रेषित किया जिसमें चुनाव चिन्ह जो विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को आवंटित करना है, उनकी प्रति भोपाल के शासकीय मुद्रणालय से प्राप्त करने के संबंध में पत्र दिया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय को पत्र मिलने के तुरंत बाद उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भोपाल के लिए रवाना किया, जो आज दोपहर तक चुनाव चिन्ह की प्रति अपने अपने जिले में लेकर पहुंचेंगे।
डीसीपी और कलेक्टर ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
विधानसभा चुनाव को लेकर आज से शुरू हुए नाम निर्देशन के कार्य की व्यवस्था को नजर रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैया राजा टी और डीसीपी झोन-4 राजेश कुमार सिंह शहरी क्षेत्र के कलेक्टर कार्यालय स्थित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कक्ष का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
ईवीएम का वेयर हॉउस खोला गया
कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का वेयर हॉउस को आज सुबह साढ़े 8 बजे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया। यहां से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीने सुरक्षा व्यवस्था के साथ नेहरू स्टेडियम स्थित स्ट्रांग रूम में ले जाई जाएंगी।