BJP Candidates List: एक मंत्री को छोड़ सभी को मिला टिकट, 8 MLA के कटे टिकट, पुराने नेताओं पर ही जताया भरोसा

2688
40 Star Campaigner For BJP
40 Star Campaigner For BJP

BJP Candidates List: एक मंत्री को छोड़ सभी को मिला टिकट, 8 MLA के कटे टिकट, पुराने नेताओं पर ही जताया भरोसा

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा में उम्मीदवारों की पांचवी सूची अब कभी भी जारी हो सकती है। इसी बीच पता चला है कि यशोधरा राजे सिंधिया, जिन्होंने खुद ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, के अलावा एक और मंत्री को छोड़ प्रदेश के सभी मंत्रियों को टिकट मिल गया है। टिकट से वंचित रहे मंत्री हैं मेहगांव के विधायक OPS भदोरिया जिन्होंने आज एक भावनात्मक वीडियो भी जारी किया है।

दिल्ली स्थित हमारे सूत्रों ने बताया है कि उषा ठाकुर को महू से, महेंद्र सिंह सिसोदिया को बमोरी से,रामखेलावन पटेल को अमरपाटन से, इंदर सिंह परमार को शुजालपुर से, ब्रजेंद्र यादव को मुंगावली से और सुरेश धाकड़ को पोहरी से फिर से टिकट मिल गया है। इन सब की सीट बदलने की चर्चा थी और कुछ के टिकट कटने तक की चर्चा थी लेकिन ऐसा नहीं कर पार्टी ने इन सब पर फिर से भरोसा जताया है।

इसी प्रकार पुराने नेताओं में होशंगाबाद से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीता शरण शर्मा पर फिर से भरोसा जताया गया है। उनका मुकाबला अब उनके ही भाई से होगा। धार से नीना वर्मा, ग्वालियर से पूर्व मंत्री माया सिंह, भिंड से नरेंद्र सिंह कुशवाहा, ग्वालियर पश्चिम से नारायण सिंह कुशवाहा और भोजपुर से पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा के साथ ही इंदौर 5 से पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया का नाम भी लगभग तय माना जा रहा है। इंदौर तीन से इस बार नए चेहरे गोलू शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है।

कल रात दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संपन्न केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी शेष बचे 94 नाम पर चर्चा होकर उसे फाइनल कर दिया गया है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इस सूची की विधिवत घोषणा कब करती है, सबको इसी का इंतजार है।