आचार संहिता में सख्ती, 16 दिन में 14 करोड़ 77 लाख नगद, 51 करोड़ 77 लाख की सोना चांदी ज्वेलरी जप्त

523
अपराधी राजा या सेवक - सुधार की अनंत यात्रा अब भी जारी

आचार संहिता में सख्ती, 16 दिन में 14 करोड़ 77 लाख नगद, 51 करोड़ 77 लाख की सोना चांदी ज्वेलरी जप्त

भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद एनफोर्समेंट एजेंसियों ने सख्ती कर दी है। अब तक प्रदेश में जांच करने वाले संयुक्त दलों ने 14 करोड़ 77 लाख 26 हजार 30 रुपए की नगदी जप्त की है, वहीं 51 करोड़ 77 लाख 97 हजार 936 रुपए के सोना चांदी और ज्वेलरी जांच के दौरान जप्त किए गए हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में 9 अक्टूबर से आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावशील हो चुकी है। प्रदेश में स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करने के लिए एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

आचार संहिता प्रभावी होने के बाद 24 अक्टूबर तक एफ एस टी, एस एस टी और पुलिस आदि एनफोर्समेंट एजेंसीयों ने मध्य प्रदेश में 133 करोड़ 88 लाख 77 हजार 215 रुपए की नकदी और सामग्री जप्त की है।

संयुक्त टीम द्वारा 23 करोड़ 93 लाख 68 हजार 115 रुपये की अवैध शराब, 9 करोड़ 30 लाख 1 हजार 400 रुपये के मादक पदार्थ तथा 34 करोड़ 36 लाख 83 हजार 734 रुपये की अन्य सामग्रियां जब्त की गई है।