19 Nomination Paper Filed : जिले में शुक्रवार को 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए!
Indore : जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को 19 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। जिले में 28 और 29 अक्टूबर को अवकाश होने पर नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं होंगे।
विधानसभा क्षेत्र देपालपुर तथा सांवेर में तीन-तीन, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 और डॉ अम्बेडकर नगर (महू) में चार-चार, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-एक, इंदौर-दो तथा इंदौर-तीन में एक-एक और विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 में दो उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।
शुक्रवार को देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मनोज पटेल (भाजपा), विशाल पटेल (कांग्रेस) तथा सोहन देवी सिंह (बहुजन मुक्ति पार्टी), इंदौर-1 के लिए अनुराग यादव (आम आदमी पार्टी), इंदौर दो के लिए बसंत गेहलोत (जनसंघ), इंदौर-3 के लिए राकेश शुक्ला (भाजपा), इंदौर-4 के लिए सत्यनारायण बिंदोरिया (बसपा), डॉ पीयूष जोशी (आम आदमी पार्टी), मालनी गौड़ (भाजपा) तथा पिनान्लाल माधवानी (कांग्रेस) ने अपने परचे दाखिल किए।
इसके अलावा इंदौर-5 के लिए महेन्द्र हार्डिया (भाजपा), मनोहर बिजोरे (बसपा), डॉ अम्बेडकर नगर (महू) के लिए सुनील चौधरी (आम आदमी पार्टी), रामकिशोर शुक्ला (कांग्रेस), अंतरसिंह दरबार (निर्दलीय) तथा किशोर मालवीय (आजाद समाज पार्टी-क) और सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रेमचंद वासीवाल (गुड्डू) (निर्दलीय), रीना बौरासी (कांग्रेस) तथा सीमा गोयल (बसपा) ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।