तो क्या अब केजरीवाल होंगे गिरफ्तार, ED ने 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

469

तो क्या अब केजरीवाल होंगे गिरफ्तार, ED ने 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले मामले में नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक नोटिस देकर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही गिरफ्तारी काट रहे हैं और इस समय जेल में ही हैं। केजरीवाल के तीन मंत्री पहले भी अन्य मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं। कुल मिलाकर केंद्र सरकार दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए रोजाना नई-नई मुश्किलें खड़ी कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने शराब नीति घोटाले मामले में समन किया है। उन्हें नोटिस भेज कर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले केजरीवाल को सीबीआई ने अप्रैल महीने में भी पूछताछ के लिए बुलाया था। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल से ED दिल्ली की नई शराब नीति मामले में पूछताछ करेगी। इससे पहले 16 अप्रैल को कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल से 9 घंटे तक पूछताछ की थी। एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कल ही सिसोदिया की नियमित जमानत की अर्जी भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। इसके बाद ही ED ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है।

अब सब की निगाहें 2 नवंबर पर है जब केजरीवाल ED के समक्ष प्रस्तुत होंगे और क्या इस दिन उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा?