New Constable Graduation Parade : साथियों से बिछुड़ने का दुःख आंखों से टपका!
Indore : पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में 76वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का सोमवार को दीक्षांत परेड समारोह हुआ। परेड में 1119 महिला एवं 128 पुरूष मिलाकर 1247 नवआरक्षक शामिल हुए। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना रहे, उन्होंने परेड की सलामी दी गई।
हु
इंदौर के पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नव आरक्षक अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव हासिल कर जीवन पथ पर आगे बढ़ने वाले हैं। फरवरी माह से साथ में रह रहे ये नव आरक्षक अब अपने-अपने जिलों में भी लौट जाएंगे। ऐसे में हर्ष और वियोग दोनों का समेकित भाव देखने को मिला। साथियों से बिछुड़ने के गम में कई महिला आरक्षकों की आंखों से आंसू टपक रहे थे।
सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु पुरस्कृत
दीक्षांत परेड की कमांड महिला नव आरक्षक वैशाली परते एवं टूआईसी ज्योति गर्ग द्वारा की गई। नवआरक्षकों को शपथ पुलिस अधीक्षक (पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय) यांगचेन डोलकर भूटिया ने दिलाई। बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के दौरान सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु दीक्षा तिवारी को प्रथम एवं वंदना रजक को द्वितीय तथा बाह्य एवं आंतरिक प्रशिक्षण में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु दीक्षा तिवारी को प्रथम, उर्मिला ताराम को द्वितीय, आस्था अवस्थी को प्रथम, वंदना रजक तथा दीक्षा तिवारी को द्वितीय पुरस्कार से मुख्य अतिथि द्वारा नकद राशि, प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। बुनियादी प्रशिक्षण सत्र में आंतरिक एवं बाह्य के सर्वोत्तम प्रशिक्षक का पुरस्कार उपनिरीक्षक महेन्द्र पाण्डेय एवं सहायक उपनिरीक्षक चंदन धूमकेती को दिया गया।
अपने जीवन से समाज में आदर्श प्रस्तुत करें
मुख्य अतिथि सुधीर कुमार सक्सेना ने शपथ लेने वाले सभी 1247 नवआरक्षकों को पुलिस सेवा को सबसे कठिन एवं उत्कृष्ट मानव सेवा वाला विभाग बताकर अपना कर्तव्य ईमानदारी से पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। आगामी समय में आने वाली कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं से कहा कि आपको अपने व्यक्तिगत जीवन को समाज में आदर्श के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए जिसका अनुसरण अन्य व्यक्ति भी कर सकें। मुख्य अतिथि ने 76वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के सफल समापन पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भूटिया एवं उनकी पूरी टीम की प्रशंसा भी की।
प्रशिक्षुओं ने अद्भुत दक्षता का प्रदर्शन किया
बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षुओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए एयरपोर्ट, केंद्रीय एवं जिला जेल, एमवाय अस्पताल, किशोर न्यायालय, सुधार गृह, संप्रेक्षण गृह, कंट्रोल रूम, पुलिस आयुक्त कार्यालय का भ्रमण कराया गया। यातायात प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, डायल 100, बम डिस्पोजल के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर प्रशिक्षण दिलाया गया। पुलिस थाने के व्यवहारिक कार्य का प्रशिक्षण आदर्श थाना में अनुभवी थाना प्रभारियों से दिलाया गया एवं इंदौर शहर के प्रमुख थानों का भ्रमण भी कराया गया। यांगचेन डोलकर भूटिया ने इकाई की उल्लेखनीय सफलता के बारे में बताकर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आरोहण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने साहसिक एवं अद्भुत दक्षता का प्रदर्शन किया।
दीक्षांत परेड समारोह के अवसर पर एडीजीपी (प्रशिक्षण) अनुराधा शंकर, एडीजीपी आरएपीटीसी वरुण कपूर, पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी., पुलिस आईजीपी (ग्रामीण जोन) राकेश गुप्ता, डीआईजी (बीएसएफ) बीएस रावत, मनीष कपूरिया तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज श्रीवास्तव अन्य पुलिस अधिकारी एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। आयोजन के अंत में सभी पधारे हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी सुनीता रावत द्वारा किया गया।