Cheating Woman Arrested : जीरा सप्लाई की आड़ में एक करोड़ का धोखा, महिला गिरफ्तार!  

क्राइम ब्रांच ने रूपल मवानी को सूरत से पकड़ा, मामले की पूछताछ जारी!

653

Cheating Woman Arrested : जीरा सप्लाई की आड़ में एक करोड़ का धोखा, महिला गिरफ्तार!

Indore : क्राइम ब्रांच ने एक करोड़ रूपए की ठगी करने वाली महिला आरोपी को सूरत से गिरफ्तार किया। महिला आरोपी ने सोनल कल्टीवेशन कंपनी के माध्यम से जीरे का व्यापार करने के नाम से कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर एक करोड़ रूपए लिए थे।

उसके बाद महिला ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और फरियादी से सम्पर्क तोड़ दिया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने महिला को गुजरात से गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच को फरियादी ने शिकायत की थी की जीरे का व्यापार करने के नाम पर महिला रूपल मवानी निवासी गुजरात ने अपनी कंपनी सोनल कल्टीवेशन के बैंक खाते में फरियादी से ब्रोकर म्हस्के एंड संस के माध्यम से 1 करोड की राशि डलवाई और फरियादी को जीरा सप्लाई नहीं किया।

पुलिस को जीरा सप्लाई संबंधी कूटरचित दस्तावेज महिला द्वारा देकर पुलिस जांच को गुमराह करने का प्रयास किया गया। पूरे मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो पता चला कि महिला द्वारा दिए गए जो दस्तावेज महिला ने दिए, वो जांच में झूठे तथा कूटरचित पाए गए। इस पर पुलिस ने रूपल मवानी निवासी सूरत (गुजरात) द्वारा फरियादी के साथ आर्थिक धोखाधड़ी की तथा पुलिस को गुमराह किया।

आरोपी रूपल के विरुद्ध थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में 420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया और रूपल मवानी को सूरत से गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच की टीम इंदौर लेकर आई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आरोपी रूपल से पूछताछ कर रही है।