UPSC द्वारा 2022 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की रिज़र्व लिस्ट के परिणाम आज घोषित, भोपाल से अर्णव भण्डारी और अंकित पाठक का चयन

540

UPSC द्वारा 2022 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की रिज़र्व लिस्ट के परिणाम आज घोषित, भोपाल से अर्णव भण्डारी और अंकित पाठक का चयन

New Delhi: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 2022 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की रिज़र्व लिस्ट के परिणाम आज घोषित कर दिये गये हैं। भोपाल से अर्णव भण्डारी और अंकित पाठक का इसमें चयन हुआ है।

देखिए UPSC द्वारा घोषित परिणाम संबंधित प्रेस विज्ञप्ति-

अर्णव भण्डारी ने नेशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ़ फ़ैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), मुम्बई से ग्रेजुएशन किया है। निफ्ट से इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अर्णव मात्र दूसरे उम्मीदवार हैं। अर्णव और अंकित दोनों को अलाइड सर्विसेज़ में नियुक्ति मिलेगी।

अर्णव ने भोपाल में संयुक्त परिवार में रहकर यूपीएससी की तैयारी की और उन्होंने इस दौरान अपनी दादी के द्वारा संचालित पिकनिक रेस्टोरेन्ट में भी लंबे समय तक काम किया।

अर्णव के पिता पदम भण्डारी भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और जाने माने मंच  संचालक हैं और मम्मी डॉ. नीता भण्डारी होम्योपैथी डॉक्टर हैं।