नेपाल में भूकंप से डिप्टी मेयर सहित 129 लोगों की मौत,भोपाल तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.

1170
Earthquake
Earthquake

नेपाल में भूकंप से डिप्टी मेयर सहित 129 लोगों की मौत,भोपाल तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.

नेपाल में शुक्रवार देर रात को जजरकोट के पश्चिमी क्षेत्र में आए जोरदार भूकंप से कम से कम 129 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इससे सैकड़ों घर ढह गए।
राहत और बचाव में लगी एजेंसियों ने बताया कि भूकंप से अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एजेंसियों को डर है कि मौत का आंकड़ा अभी काफी ज्यादा बढ़ सकता है। रात के कारण बचाव कार्य सिर्फ कुछ इलाकों में ही संभव हो पाया है।
इस भूकंप को दिल्ली NCR ,उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी महसूस किया गया। राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों और कस्बों में लोग अपने घरों से निकल आए।भोपाल तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाने की खबरें आ रहीं है।

नेपाल में शुक्रवार देर रात आए भूकंप ने तबाही मचा दी है. 6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गई हैं. भूकंप के बाद अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है. मलबे में दबने के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि भूकंप के कारण ज्यादातर लोगों की मौत रुकुम पश्चिम और जाजरकोट में हुई है. मृतकों की जानकारी रुकुम पश्चिम के डीएसपी नामराज भट्टराई और जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोक्का ने दी है.

नेपाल में तबाही मचाने वाले भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में देखा गया. बिहार के पटना, यूपी और एमपी के भोपाल तक भूकंप के हल्के झटके महसूस करने की खबरें आ रही है.