Liquor Shops Will Remain Closed : मतदान से 48 घंटे पहले से मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी!

मतगणना के दिन 3 दिसंबर को पूरे दिन जिले में ड्राई डे रहेगा! 

609

Liquor Shops Will Remain Closed : मतदान से 48 घंटे पहले से मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी!

Indore : जिले में मतदान तथा मतगणना के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन मदिरा की सभी दुकाने बंद रहेगी। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैया राजा टी ने आदेश जारी किए हैं।

आदेश के अनुसार विधानसभा निर्वाचन के मतदान के 48 घंटे पूर्व से अर्थात् 15 नवम्बर 2023 की शाम 6 बजे से 17 नवम्बर 2023 को मतदान समाप्ति तक एवं मतगणना के दिन 3 दिसम्बर 2023 को पूरा दिन सम्पूर्ण जिले में शुष्क अवधि/दिवस रहेगा।

इस दौरान इंदौर जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकानें, आहारगृह यथा FL 2, 3, 4 एवं FL 6, 7, 8, 9, 10 ए एवं 10 बी, बी.-3, बी.-3 में FL-9 क, वाईन के फुटकर बिक्री (रिटेल आउटलेट), एफएलएपीसी तथा देशी/विदेशी मद्य भंडार को बंद करने के आदेश दिए हैं। इस अवधि में मदिरा की दुकानें, होटल, रेस्टारेन्ट, क्लब एंड अन्य सेलिंग पाईंट/सर्विंग पाईंट आदि में किसी को भी शराब की बिक्री/सेवा करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।