महू में इन्फैंट्री कमांडरों का सम्मेलन 14 और 15 नवंबर को, जनरल आएंगे

प्रमुख सैन्य स्टेशनों में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रसारण

507

महू में इन्फैंट्री कमांडरों का सम्मेलन 14 और 15 नवंबर को, जनरल आएंगे

दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट

महू (इन्दौर): 37वां इन्फैंट्री कमांडर्स सम्मेलन 14 नवंबर और 15 नवंबर 2023 को इन्फैंट्री स्कूल, महू में आयोजित होने वाला है। यह सम्मेलन एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य इन्फैंट्री के परिचालन, प्रशिक्षण और प्रबंधन पहलुओं का समग्र विश्लेषण करना है। सुरक्षा हेतु महू माल रोड सहित सैन्य इलाकों में आज से ही स्पेशल सुरक्षा फ़ोर्स तैनात कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थल सेनाध्यक्ष, जनरल मनोज पांडे, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी तथा उनके साथ भारतीय सेना की इन्फैट्री के समस्त बड़े अधिकारी, फार्मेशन कमांडर्स, इन्फैट्री रेजीमेंटों के कर्नल कमांडेंट तथा इन्फैट्री बटालियनों के कमान अधिकारी इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। यह सम्मेलन महू में आयोजित किया जायेगा जिसका पूरे देश के प्रमुख सैन्य स्टेशनों में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रसारण किया जायेगा।

WhatsApp Image 2023 11 13 at 10.13.10

इस मौके पर हथियार और उपकरण की एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें हाल ही में इन्फैंट्री में शामिल किए गए उन्नत प्रौद्योगिकी हथियार और उपकरण प्रणालियों का प्रदर्शन किया जाएगा और इन हथियार प्रणालियों और गोला-बारूद की अग्नि शक्ति का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

यह सम्मेलन आधुनिकीकरण, पुनर्गठन, मानव संसाधन और इन्फैंट्री के भविष्य के विकास से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। विचार-विमर्श से यह सुनिश्चित करने के लिए नवीन विचारों का समन्वय होने की संभावना है कि इन्फैंट्री राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उभरती चुनौतियों से निपटने में कुशलतापूर्वक योगदान दे।