
भोपाल में पत्रकार लीलेश नहीं रहे, फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर
भोपाल: दैनिक सच एक्सप्रेस के भोपाल सिटी प्रमुख, राजनीतिक संवाददाता और वरिष्ठ पत्रकार लीलेश सातनकर का निधन हो गया है। उनके परिवार से मिल रही जानकारी से ज्ञात हुआ है कि बीती रात उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
लीलेश राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन बौद्ध समाज के लिए समर्पित कर दिया था। वे एक समर्पित पत्रकार होने के साथ ही बेहद सरल और सहज व्यक्ति थे।
उनके बारे में बताया गया है कि उन्होंने 2002 में इंजीनियरिंग छोड़कर पत्रकारिता को अपना करियर बना लिया था। राजधानी भोपाल में एक काबिल पत्रकार और सौम्य साथी के रूप में उनकी पहचान थी।
लीलेश ने आत्महत्या जैसा अप्रत्याशित कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।





